Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़anything can happen Captain Najmul Hossain Shanto Reveals Bangladesh will adopt this formula to win the test in India

तब कुछ भी हो सकता है…भारत में टेस्ट जीतने के लिए ये फॉर्मूला अपनाएगा बांग्लादेश, कप्तान नजमुल ने खोले पत्ते

  • भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बड़ा बयान दिया है। नजमुल का कहना है कि बांग्लादेश टीम की नजर भारत में दोनों टेस्ट मैच जीतने पर होगी। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान से सीरीज जीती है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 10:31 AM
share Share

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इंडिया सीरीज से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि बांग्लादेश की नजर भारत में दोनों टेस्ट मैच जीतने पर होगी। नजमुल ने कहा कि उनकी टीम टेस्ट को आखिरी सेशन में लेने जाने के फॉर्मूले पर फोकस करेगी, जहां कुछ भी हो सकता है। नजमुल ब्रिगेड ने हाल ही में पाकिस्तान का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा किया, जिससे उसके हौसले बुलंद हैं। हालांकि, बांग्लादेश के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा, जो रैंकिंग में बहुत बेहतर है।

'भारत में दोनों टेस्ट जीतना चाहते हैं'

नजमुल ने ढाका में रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "भारत में एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी लेकिन पाकिस्तान सीरीज से हमें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिला है। मुझे लगता है कि अब पूरे देश में वो आत्मविश्वास है। हर सीरीज एक अवसर है। हम भारत में दोनों टेस्ट जीतना चाहते हैं लेकिन हमें अपने प्रोसेस पर कायम रहना होगा। अगर हम अपना काम करेंगे तो हम अच्छे रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।'' बता दें कि बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं शुभमन गिल, जानिए वजह

'भारतीय टीम रैंकिंग में हमसे आगे'

बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, ''भारतीय टीम रैंकिंग में हमसे काफी आगे है लेकिन हमने हाल ही में अच्छा खेला है। हम पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं। यही हमारा लक्ष्य है। हम टेस्ट मैच के आखिरी सेशन में रिजल्ट हासिल करना चाहते है। उस समय कुछ भी हो सकता है। मैच किसी भी दिशा में जा सकता है। यह (भारत में पहली जीत दर्ज करना) एक अवसर है। हम जीत को ध्यान में रखकर मैदान पर उतरेंगे। लेकिन हम बहुत आगे के बारे में नहीं सोचना चाहते। हम पांच दिनों तक अच्छा खेलना चाहते हैं और अपनी ताकत के हिसाब से खेलना चाहते हैं। यही सबसे अहम है।''

'हमारे पेसर को उतना अनुभव नहीं'

नजमुल ने आगे कहा, ''हमारा गेंदबाजी आक्रमण, स्पिन और पेस दोनों अच्छी स्थिति में हैं। भले ही हमारे तेज गेंदबाजों के पास भारतीय पेसर जितना अनुभव नहीं है लेकिन हमारा स्पिन अटैक उनके करीब है। वे किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हमारे पेसर, स्पिनर और बल्लेबाज अपना शत प्रतिशत देंगे।'' उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हम तभी अंतर पैदा कर सकते हैं जब हम एक टीम के रूप में खेलेंगे। यहां सिर्फ स्पिनर ही नहीं बल्कि पेसर और बल्लेबाज भी हैं। पूरी टीम को एकजुट होकर खेलना होगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख