Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan vs New Zealand Test match becomes first Test to be abandoned due to rain in Asia in 91 years

91 साल में पहली बार...अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट बिना गेंद डले हुआ रद्द, फिर भी रचा इतिहास

  • AFG vs NZ: अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच अधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया है। यह मैच बिना गेंद डले रद्द हुआ, यहां तक की दोनों कप्तान भारी बारिश और गीला मैदान होने की वजह से टॉस के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 09:26 AM
share Share
Follow Us on

AFG vs NZ: अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच अधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। यह मैच बिना गेंद डले रद्द हुआ, यहां तक की दोनों कप्तान भारी बारिश और गीला मैदान होने की वजह से टॉस के लिए भी मैदान पर नहीं उतर पाए। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह मात्र 8वीं घटना है जब कोई टेस्ट मैच बिना गेंदें डले रद्द हुआ हो। वहीं 21वीं सदी में ऐसा पहली बार हुआ है। इसी के साथ अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट रद्द होने से एक और रिकॉर्ड भी बना। 91 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह टेस्ट एशिया में बिना गेंद डले रद्द होने वाला पहला मैच बना है। जी हां, अभी तक रद्द हुए 7 टेस्ट एशिया के बाहर के थे।

ये भी पढ़ें:पीयूष चावला की भविष्यवाणी, रोहित-विराट के बाद ये IPL स्टार्स लेंगे उनकी जगह

बिना गेंद डले रद्द हुए मैचों की लिस्ट में न्यूजीलैंड का यह लगातार दूसरा मुकाबला है। अफगानिस्तान से पहले भारत के खिलाफ 1998 में कीवी टीम ने 5 दिन ड्रेसिंग रूम में ही बिताए थे।

आईए अब एक नजर डालते है बिना कोई गेंद डले रद्द हुए टेस्ट मैचों की लिस्ट पर-

टेस्ट नंबर: 34 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

टेस्ट नंबर 34a बारिश के कारण रद्द होने वाला पहला मैच था। इस मैच का टॉस भी नहीं हुआ था।

टेस्ट नंबर: 264 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

टेस्ट नंबर 264a भी बारिश के कारण रद्द हो गया। कोई टॉस नहीं हुआ था।

टेस्ट नंबर: 675 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

टेस्ट नंबर 675a ​​के दौरान, जैसे ही खिलाड़ी मैदान में प्रवेश कर रहे थे, बारिश शुरू हो गई। MCC मैनेजर, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड और 2 MCC अधिकारियों के बीच चर्चा हुई और यह निष्कर्ष निकाला गया कि सीमित ओवरों का मैच खेला जाना चाहिए और बाद में इस मैच को पहला ODI माना गया।

ये भी पढ़ें:VIDEO: एक फ्रेम में 11 खिलाड़ी, काउंटी क्रिकेट में दिखा गजब का रोमांच

टेस्ट नंबर: 1113 – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, कैरिसब्रुक, डुनेडिन

टेस्ट नंबर 1113a में, भारी बारिश के कारण, 3 फरवरी 1989 को मैच रद्द कर दिया गया था। साथ ही, यह योजना बनाई गई थी कि 6 फरवरी 1989 को एक वनडे मैच खेला जाएगा और यह वनडे तय कार्यक्रम के अनुसार खेला गया।

टेस्ट नंबर: 1140 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बोर्डा, जॉर्जटाउन, गुयाना

टेस्ट नंबर 1140a बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। इस मैच के 5वें दिन, एक वनडे मैच खेला गया।

टेस्ट नंबर: 1434 – पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था।

टेस्ट नंबर: 1434 – न्यूजीलैंड बनाम भारत, कैरिसब्रुक, डुनेडिन

टेस्ट नंबर 1434बी तीसरे दिन रद्द कर दिया गया। यह तय किया गया कि चौथे दिन एक अनौपचारिक एक दिवसीय मैच खेला जाएगा।

टेस्ट नंबर: 2549- अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड, ग्रेटर नोएडा

टेस्ट नंबर 2549 बारिश के चलते बिना गेंद डले रद्द हुआ। इस मैच का भी टॉस नहीं हुआ।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें