VIDEO: एक फ्रेम में 11 खिलाड़ी, काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला गजब का रोमांचक मैच
- जीत के लिए सरे की टीम को 221 रनों की दरकार थी, मगर मैच में ज्यादा समय नहीं बचा था। ऐसे में टीम ने मुकाबला ड्रॉ कराना चाहा, मगर समरसेट की नजरें जीत पर थी। उन्होंने आखिरी सेशन में ऐसा गेम पलटा कि आज उनकी चर्चा हर जगह हो रही है।
95/3 से 109 पर ऑलआउट….क्रिकेट मैचों में आपने कई बार ऐसा नजारा देखा होगा, मगर हम यह कहें कि यह सभी सात विकेट 14 रन के अंदर महज एक ही सेशन में गिरी हो तो आप भी हैरान रह जाएंगे। जी हां, ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला काउंट्री क्रिकेट में सरे और सरमरेट के बीच खेला गया। जीत के लिए सरे की टीम को 221 रनों की दरकार थी, मगर मैच में ज्यादा समय नहीं बचा था। ऐसे में टीम ने मुकाबला ड्रॉ कराना चाहा, मगर समरसेट की नजरें जीत पर थी। उन्होंने आखिरी सेशन में ऐसा गेम पलटा कि आज उनकी चर्चा हर जगह हो रही है।
समरसेट की इस जीत में माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन और जैक लीच का अहम रोल रहा। आर्ची ने आखिरी पारी में 5 विकेट हॉल के साथ पूरे मैच में कुल 11 विकेट चटकाए, वहीं कप्तान जैक लीच को आखिरी पारी में 5 विकेट मिले। इन दोनों ही स्पिनर्स ने आखिरी कुछ ओवर्स में सरे की टीम की कमर तोड़ दी।
हुआ यूं की आखिरी घंटे में समरसेट की टीम को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार थी और सरे की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बने रहने के लिए मुकाबला ड्रॉ कराना चाहती थी क्योंकि जीत उनसे काफी दूर थी।
एक समय ऐसा आया जब हर बॉल डिफेंस कर रही सरे की टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन था, तब जैक लीच ने बेन फोक्स को अपने जाल में फंसाया और फोक्स 100 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लीच ने एक और सेट बल्लेबाज डोमिनिक सिबली (183 गेंदें 56 रन) को अपने जाल में फंसाया और यहां से समरसेट को जीत की खुशबू आने लगी।
95/3 से सरे का स्को कुछ ही ओवर में 96/5 हो गया और दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद अगले 13 रन के अंदर लीच और वॉन की जोड़ी ने सरे की टीम को समेट दिया। सरे 109 रनों पर ऑल आउट हो गई और समरसेट ने 111 रनों से इस मैच को जीता। शाकिब अल हसन समेत आखिरी 5 में से 4 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए।
आखिरी विकेट के लिए जैक लीच ने आक्रामक फील्ड लगाई थी, सभी 11 के 11 खिलाड़ी एक फ्रेम में नजर आ रहे थे। इस अटैकिंग फील्डिंग की चर्चा भी हर जगह हो रही है।
टॉम बैंटन ने दिखाया जिगरा
इससे पहले समरसेट के टॉम बैंटन ने टूटी टांग के साथ 65 गेंदों पर 46 रनों की शानदार पारी खेली थी। मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में वह लंगड़ाते हुए नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने आए। उनकी इस पारी के दम पर ही सरमसेट की टीम दूसरी पारी में 224 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही थी। बैंटन ने पहली पारी में शतक जड़ते हुए 132 रनों की शानदार पारी भी खेली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।