AFG vs NZ Live Streaming: हॉटस्टार या जियो सिनेमा नहीं, नोएडा में होने वाले AFG vs NZ टेस्ट को यहां देखें लाइव
- AFG vs NZ Live Streaming- अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नोएडा में 9 सितंबर से खेला जाना है। भारतीय फैंस इस मैच का लुत्फ फैनकोड और यूरोस्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं।
AFG vs NZ Live Streaming- अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच सोमवार, 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाना है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इन दोनों टीमों की टक्कर होगी। अफगानिस्तान ने 14 जून 2018 को अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें पारी और 262 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानी टीम ने अभी तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें तीन में उन्हें जीत मिली है तो 6 में हार का सामना करना पड़ा है। अफगानिस्तान का कोई टेस्ट मैच अभी तक ड्रॉ नहीं रहा है, इसे देखकर यह साफ होता है कि यह टीम आर-पार की लड़ाई लड़ती है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट मैच के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। आईए एक नजर डालते हैं अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से जुड़ी अहम जानकारियों पर-
अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
Afghanistan vs New Zealand एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।
AFG vs NZ एकमात्र टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?
अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा।
Afghanistan vs New Zealand एकमात्र टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा?
AFG vs NZ एकमात्र टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।
अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड एकमात्र टेस्ट मैच लाइव कैसे देखें?
Afghanistan vs New Zealand एकमात्र टेस्ट मैच के लाइव प्रसारण की जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। एसीबी के अनुसार भारत के अलावा मालदीव और भुटान ने AFG vs NZ टेस्ट मैच को फैंस फैनकोड और यूरोस्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं न्यूजीलैंड में इस मैच का लाइव प्रसारण SKY पर होगा।
अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड स्क्वॉड-
अफगानिस्तान- हशमतउल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम ज़ादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शहीदउल्लाह कमाल, अजमतउल्लाह ओमरजई, शम्स उर रहमान, ज़िया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद
न्यूजीलैंड- टिम साउदी (कप्तान), केन विलियम्सन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान), डेरिल मिचेल विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, विल यंग.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।