शाहीन अफरीदी नहीं…बाबर आजम से कप्तानी छीन सकता है उनका खास यार! शान मसूद के लिए भी बना खतरा
- बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजावान को लिमिटेड ओवर की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस मुद्दे ने तूल उस समय पकड़ा जब पीसीबी ने चैंपियंस वनडे कप के लिए 5 कप्तानों का ऐलान किया।
पाकिस्तान में कप्तान बदलने का सिलसिला कभी थमने वाला नहीं है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार अब बाबर आजम से लिमिटेड ओवर की कप्तानी छीनी जा सकती है। बाबर ने पिछले साल दोनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी, मगर भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप से पहले पीसीबी ने उन्हें फिर से कप्तान बनाया था, मगर अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि कि बाबर आजम की जगह मोहम्मद रिजावान को लिमिटेड ओवर की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस मुद्दे ने तूल उस समय पकड़ा जब पीसीबी ने चैंपियंस वनडे कप के लिए 5 कप्तानों का ऐलान किया। इन 5 कप्तानों में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, सऊद शकील और मोहम्मद हारिस का नाम है, मगर बाबर का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीसीबी बाबर से कप्तानी छीनने के मूड़ में है।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत में बाबर आजम की जगह नए कप्तान की नियुक्ति की पूरी संभावना है। वनडे और टी20 के लिए नए कप्तान की नियुक्ति ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हो सकती है।
पाकिस्तान 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलेगा, जो घरेलू मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके लिए काफी अहम होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट-बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने दो महीने पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों और बाबर से इस मामले पर बात की थी। अगर सभी संबंधित पक्ष रिजवान को कप्तान के रूप में चुनने पर सहमत हो जाते हैं, तो उन्हें भविष्य में तीनों प्रारूपों के लिए कप्तान नियुक्त किया जा सकता है, जिससे शान मसूद की टेस्ट कप्तानी पर भी काली छाया पड़ सकती है।
बता दें, शान मसूद की कप्तानी में ही पाकिस्तान को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में मोहम्मद रिजावान के अलावा कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।