Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ENG vs SL Massive Setback for England as Pacer Mark Wood out for remainder of year due to elbow injury

ENG vs SL: इंग्लैंड को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस साल क्रिकेट नहीं खेलेंगे मार्क वुड; आखिर क्या है माजरा?

  • Mark Wood ruled out for remainder of 2024: तेज गेंदबाज मार्क वुड लंबे समय के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर हो गए हैं। चोट के कारण वह इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वुड श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 11:40 AM
share Share

इंग्लैंड को श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दौरान 440 वोल्ट का झटका लगा है। इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज मार्क वुड लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं। वह कोहनी में चोट के कारण इस साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उनकी वापसी अब 2025 में होगी। इंग्लैंड को इस साल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन-तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वुड की कमी को पूरा करना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। 37 वर्षीय पेसर इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट, 55 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें क्रमश: 119, 77 और 77 विकेट चटकाए।

वुड को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दाईं जांघ में इंजरी हुई थी। उन्हें जांघ की परेशानी के चलते श्रीलंका सीरीज से बाहर होना पड़ा। इसके बाद, गेंदबाज को कोहनी के जोड़ में असुविधा महसूस हुई। वुड ने जब नियमित कोहनी का स्कैन कराया तो उन्हें पता चला कि पुरी तरह रिकवर होने में कई महीने लगेंगे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में बताया कि गर्मियों की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वुड को कोहनी में जकड़न और तकलीफ बढ़ती हुई महसूस हुई थी। वुड के अगले साल की शुरुआत में वापसी करने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:उसके बाद कुछ भी कंफर्म नहीं...इंग्लैंड को कब तक कोचिंग देंगे जेम्स एंडरसन?

इंग्लैंड को अगले साल जनवरी से भारत दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद फरवरी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होना है। वुडे ने लंबे समय के लिए इंग्लैंड टीम से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि एक बहुत ही बुरी खबर है। पहले से ही परेशान करने वाली कोहनी की नियमित जांच के दौरान मुझे यह जानकर झटका लगा कि मेरी दाहिनी कोहनी में बोन स्ट्रेस है। ओल्ड ट्रैफर्ड (पहला टेस्ट) में माइनर ग्रोइन इंजरी के बाद मुझे और मेडिकल टीम को लगा कि मेरी कोहनी की जांच करवाने का यह सही समय है क्योंकि यह थोड़ी परेशानी हो रही थी।

 

मैं बचे हुए इस साल में नहीं खेल पाऊंगा क्योंकि मुझे आराम करने और खुद को तैयार करने के लिए समय चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं 2025 की शुरुआत में वापसी करने में सफल रहूंगा और अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मैं पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करूंगा। मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है और इससे बेहतर कोई एहसास नहीं हो सकता।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें