Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni, Virat Kohli and Rohit Sharma Ashwin tells the specialty of all three

एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन है अधिक चतुर कप्तान? अश्विन ने बताई तीनों की खासियत

  • अश्विन ने एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी की खासियत बताई है, इस दौरान उन्होंने हिटमैन को धोनी और कोहली से अधिक टैक्टिकली स्ट्रॉन्ग कप्तान बताया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 11:05 AM
share Share

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी की खासियत के बारे में बताया है। 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस स्पिनर ने इन तीनों ही कप्तानों के अंडर काफी क्रिकेट खेला है। ऐसे में उन्होंने धोनी, कोहली और रोहित से काफी कुछ सीखा। अश्विन ने इन तीनों कप्तानों की खासियत बताते हुए यह भी बताया कि धोनी, कोहली और रोहित में से कौन अधिक चतुर कप्तान है।

ये भी पढ़ें:शाहीन अफरीदी नहीं…बाबर आजम से कप्तानी छीन सकता है उनका खास यार!

खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर एमएस धोनी को लेकर सबसे पहले अश्विन ने कहा, “खिलाड़ी के पॉइंट ऑफ व्यू से बात करूं तो मुझे धोनी की कप्तानी में एक बात बहुत पसंद आई - खिलाड़ी को मिलने वाली स्थिरता। वह जब खिलाड़ी को मौका देते हैं तो लंबा खिलाते हैं। अगर आप जड्डू (रवींद्र जडेजा) या सुरेश रैना को देखें, तो उन्होंने जड्डू को फिनिशर की भूमिका में बहुत अच्छी तरह से तैयार किया और अंत तक उसी भूमिका में खेला। इससे भारत को फायदा हुआ। जड्डू आज एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इसलिए अगर धोनी ने किसी को पहचानने के बाद उसका समर्थन किया, तो उसने स्थिरता भी प्रदान की। मुझे एमएस के बारे में यह बात वाकई पसंद है। लेकिन लोग जो कहते हैं, कि वह शांत रहता है और ऐसी ही अन्य बातें, मैं वास्तव में नहीं मानता... ईमानदारी से कहूं तो वह शांत दिखता है।”

ये भी पढ़ें:उसके बाद कुछ भी कंफर्म नहीं...इंग्लैंड को कब तक कोचिंग देंगे जेम्स एंडरसन?

अश्विन कोहली की कप्तानी को लेकर बोले, “विराट के बारे में, वह प्रेरणादायी हैं। वह खुद काम करके और उसे हासिल करके एक उदाहरण सेट करते हैं; वह आगे रहकर लीड करते हैं। वह टीम से जो अपेक्षा रखते हैं, उसे वह खुद करके दिखाते हैं।”

वहीं अश्विन ने धोनी और कोहली से अधिक चतुर कप्तान रोहित शर्मा को बताया। उनका मानना है कि कोहली-धोनी भी टैक्टिकली स्ट्रॉन्ग हैं, मगर रोहित उनसे अधिक है।

ये भी पढ़ें:ओली पोप का कमाल, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

हिटमैन को लेकर अश्विन ने कहा, “उनके बारे में दो-तीन बातें बहुत अच्छी हैं। वह टीम के माहौल को बहुत हल्का रखते हैं और ऐसा करने का प्रयास करते हैं। वह बहुत संतुलित और टैक्टिकली मजबूत हैं - एमएस और विराट भी ऐसे ही थे। लेकिन रोहित रणनीति पर अधिक ध्यान देते हैं। अगर कोई बड़ा मैच या सीरीज आ रही है, तो वह एनालिटिक्स टीम और कोच के साथ बैठकर तैयारी करेंगे, जैसे कि बल्लेबाज की कमजोरी क्या है, गेंदबाज की योजना क्या है। यही उनकी ताकत है और वह भी अपने खिलाड़ियों का 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें