Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़aakash chopra predicts SRH likely retentions for IPL 2025 Bhuvneshwar Kumar will not included

SRH नीलामी से पहले किन खिलाड़ियों को कर सकता है रिटेन? आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

  • आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रिटेन नहीं करेगी। उन्होंने बताया है कि हैदराबाद ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन करेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 02:01 PM
share Share

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी आईपीएल 2025 नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के रिटेंशन को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनका मानना है कि हैदराबाद की टीम आगामी सीजन के लिए भुवनेश्वर कुमार को रिटेन नहीं करेगी। हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि हैदराबाद तीन विदेशी और एक भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करने की कोशिश करेगा। चोपड़ा ने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाली थी। वह पिछले तीन साल में सनराइजर्स की कप्तानी संभालने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल तक का सफर तय किया था। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी के पसंदीदा रिटेंशन विकल्प हो सकते हैं।

आकाश चोपड़ा से उनके यूट्यूब चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद के संभावित रिटेंशन के बारे में पूछा गया। जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''वे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा को रिटेन करेंगे। मुझे लगता है कि इन चारों को रिटेन किया जाना चाहिए, क्योंकि आप उन्हें कहीं भी जाने नहीं दे सकते। उनके पास एक खतरनाक टीम है। दोनों बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आते हैं और छक्के मारते हैं और फिर हेनरिक क्लासेन आते हैं और तबाही मचाते हैं।''

ये भी पढ़े:रिकी पोंटिंग ने धोनी से की पंत की तुलना, विकेटकीपर के कमबैक से रह गए थे हैरान

उन्होंने आगे कहा, ''एडन मार्करम- आप कितने विदेशी खिलाड़ियों को रखेंगे? पता नहीं कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है, इस बारे में क्या नियम आने वाला है। वे निश्चित रूप से इन तीन या चार नामों को रिटेन करने की कोशिश करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप भुवी को रिटेन करेंगे, क्योंकि यह तीन साल का खेल है। मुझे लगता है कि इस बार नीलामी और रिटेंशन बहुत दिलचस्प होने वाला है।"

सनराइजर्स ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर को सत्र के बीच कप्तानी से हटा दिया गया था। सनराइजर्स ने वार्नर की कप्तानी में ही 2016 में खिताब जीता था। उनकी जगह न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन कप्तान बने। उन्हें 2022 में भी कप्तान रखा गया लेकिन टीम के आठवें स्थान पर रहने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें