Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Saif Ali Khan Attack Suspect Travelling Without Ticket in Gyaneshwari Express How Detained by RPF

ट्रेन की जनरल बोगी में बिना टिकट कर रहा था यात्रा, कैसे चंगुल में फंसा सैफ पर हमले का संदिग्ध

Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध की पहचान 31 साल के आकाश कैलाश कन्नौजिया के रूप में हुई है जो शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनो ऐक्टिव थीं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, दुर्गSat, 18 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

Saif Ali Khan Attack Update: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाला शख्स कौन है और अचानक कहां गायब हो गया? पिछले कुछ दिनों से इस सवाल का जवाब ढूंढने में मुंबई पुलिस की नींद उड़ी हुई थी। लेकिन अब इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले से जुड़ा एक संदिग्ध छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हिरासत में लिया गया है। उसकी पहचान 31 साल के आकाश कैलाश कन्नौजिया के रूप में हुई है जो शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है। शख्स को पकड़ने में दुर्ग आरपीएफ ने खास भूमिका निभाई है। जानकारी के मुताबिक वह ट्रेन जनरल बोगी में बिना टिकट यात्रा कर रहा था।

दरअसल दुर्ग में आरपीएफ इंस्पेक्टर को दोपहर करीब 12:30 बजे मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि सैफ अली खान पर हमला करने से जुड़ा संदिग्ध कन्नोजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12101) से सफर कर रहा है। इसके बाद आरपीएफ की टीम तुरंत अलर्ट हुई और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई जहां ट्रेन आने पर संदिग्ध सामने वाली जनरल बोगी में सिंगल चेयर पर बैठा हुआ मिला।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ पर हमले का संदिग्ध, RPF ने दुर्ग स्टेशन से दबोचा

फोटो और फोन लोकेशन से पकड़ा गया संदिग्ध

आरोपी को लेकर आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि आरोपी का नाम आकाश कन्नौजिया है, जो कि मुंबई के कोलावा का रहने वाला है। अभी फिलहाल वो अपने नानी के घर चांपा जा रहा था। राजनांदगांव की RPF टीम ने भी आकाश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इसके बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने उसे धर दबोचा है। आरोपी आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जर्नल डिब्बे में सफर कर रहा था। आरोपी को पकड़ने के बाद दुर्ग आरपीएफ की टीम ने इसकी तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजी थी, जिसके बाद वहां से इसकी पुष्टी भी हो चुकी है।

आरपीएफ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, मुंबई पुलिस ने फोन कर बताया था कि सैफ अली खान मामले का संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से सफर कर रहा है। उन्होंने उसकी एक तस्वीर और मोबाइल नंबर टावर लोकेशन भी भेज दिया था। उसकी सूचना पर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो टीम बनाई गईं। इसके बाद जनरल कोच को चेक किया तो आगे वाले कोच में बैठे शख्स की पहचान मुंबई पुलिस की ओर से भेजी गई तस्वीर से की। वह कोच की सिंगल चेयर पर बैठा हुआ था।

उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं मुंबई से आ रहा हूं और बिलासपुर तक जा रहा हूं। उसके पास जनरल का कोई टिकट भी नहीं था। इसके बाद मुंबई पुलिस को वाट्सऐप कॉल शख्स की पहचान कराई गई और उसकी तस्वीर भी भेजी। मुंबई पुलिस ने वहां से कंफर्म किया तो शख्स को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस भी दुर्ग के लिए रवाना हो गई है। वह रात करीब 8 बजे रायपुर पहुंच गई है और अब दुर्ग आएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान पर हमला करने वाले चोर का नया वीडियो आया सामने

छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम थी ऐक्टिव

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपी की फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की थी। इस जानकारी में संदिग्ध व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का भी जिक्र किया गया है। टावर डंप से संदिग्ध का लोकेशन मुंबई हावड़ा रूट में मिला। इस जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस और रेलवे पुलिस की टीम दोनों ही एक्टिव थी। इसके बाद आज दुर्ग आरपीएफ पोस्ट की टीम ने एक आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया है।

अधिकारी ने बताया कि शख्स मुंबई के कोलाबा में रहता है और वहीं से बिना टिकट आया है। उसके पास से एक पीठु बैग भी मिला है। बता दें, सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। जानकारी के मुताबिक चोर कई घंटे पहले ही घर में दाखिल हो चुका था। जब सैफ की मेड ने चोर को देखा तो शोर मचा दिया। इस दौरान उसकी चोर से हाथापाई भी हुई। वही शोर सुनकर जब सैफ अली खान वहां पहुंचे तो चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को छह बार चाकू से वार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें