Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़saif ali khan attacker stealing shoes in another building watch video

सैफ अली खान पर हमला करने वाले चोर का नया वीडियो आया सामने, CCTV फुटेज में चोरी करते दिखा चोर

  • बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाले चोर का नया वीडियो आया सामने। चार दिन पहले वर्सोवा में भी की थी चोरी। CCTV फुटेज में दिखा चोरी का सच।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी का नया वीडियो CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में चोर को किसी दूसरी बिल्डिंग में जूते चुराते हुए देखा जा सकता है। फुटेज में देखा जा सकता है चोर चुपके से एक-एककर घर के बाहर रखे शूज रैक को खोल कर चेक कर रहा है।उसने एक जोड़ी जूते रैक से बाहर निकाल कर अपने पास रख लिए। ये फुटेज 12 जनवरी का है। चोर को वर्सोवा इलाके में एक घर से जूते चुराते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा पुलिस के हाथ कई जरूरी जानकारी भी लगने की खबर है। फिलहाल मामले की जांच हो रही है।

सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित खार इलाके के गुरु शरण अपार्टमेंट में चाकू से हमला किया गया था। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी के पास चाकू का एक हिस्सा धंस गया और उनके हाथ, गर्दन और पैर में गंभीर चोटें आईं। सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी दो सर्जरी की गईं और अब उनकी हालत स्थिर है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हमलावर ने सैफ के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में घुसकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। जब घर की मेड ने इसका विरोध किया, तो हमलावर ने पहले उस पर हमला किया, जिससे उसकी कलाई और हाथ में चोटें आईं। सैफ ने अपने परिवार की रक्षा के लिए हमलावर का सामना किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।

CCTV फुटेज के अनुसार, हमलावर ने फायर एस्केप सीढ़ियों का उपयोग करके अपार्टमेंट में प्रवेश किया और घटना के बाद सीढ़ियों से ही भाग निकला। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और मामले की जांच के लिए 18 टीमें गठित की हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें