Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Saif Ali Khan stabbing suspect detained from Chhattisgarh after Mumbai police alert Railways force

छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, RPF ने दुर्ग स्टेशन से दबोचा

सैफ अली खान का हमलावर छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने कुछ मीडिया से बातचीत में बताया कि संदिग्ध का नाम आकाश है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on

सैफ अली खान के हमलावर जिस चाकूबाज को मुंबई पुलिस देशभर में तलाश रही है वह दुर्ग में पकड़ा गया है। उसे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में पकड़ा गया है। शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस मुंबई से कोलकाता के लिए चलती है। उसे दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा ने कुछ मीडिया से बातचीत में बताया कि संदिग्ध का नाम आकाश है। आरपीएफ दुर्ग ने मुंबई पुलिस को सूचना दे दी है। शाम तक मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंचने वाली है, उसके बाद ही आगे की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी।

रिश्तेदार के घर जा रहा था आरोपी

बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस ने डेटा डंप की तकनीक से हमलावर की पहचान की। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन की जानकारी एकत्रित की। इस डेटा का विश्लेषण करने पर यह पता चला कि घटना के समय इलाके में कौन-कौन मौजूद था। इससे हमलावर को ट्रैक करने में मदद मिली। टेक्नोलॉजी के उपयोग बड़ी सफलता भी मिली है। ऐसी चर्चा है कि आरोपी छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। आरोपी से संबंधित ज्यादा जानकारी मुंबई पुलिस के आने के बाद मिलेगी।

ये भी पढ़ें:सैफ अली खान पर हमला करने वाले चोर का नया वीडियो आया सामने

हमले में एक्टर सैफ को लगे 6 घाव

बुधवार रात सैफ अली खान पर उनके घर में चोर ने हमला किया। चोर कई घंटे पहले ही घर में दाखिल हो चुका था। जब सैफ की मेड ने चोर को देखा तो उसने शोर मचाया। सैफ अली खान स्थिति संभालने पहुंचे, लेकिन चोर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सैफ को छह बार चाकू से वार किया गया। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी रीढ़ की हड्डी से चाकू का 2.5 इंच का हिस्सा निकाला गया। फिलहाल सैफ अली खान की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें