Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Police Naxalites clash in Sukma, Chhattisgarh, 4 Naxalites killed

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़, 17 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी मुठभेड़ में 17 नकस्लियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये संख्या और भी बढ़ सकती है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरThu, 16 Jan 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब नौ बजे उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 3000 से अधिक जवानों ने जंगल में मौजूद नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। मरने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

अधिकारी ने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं। गुरुवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही थी। जवान अभी भी जंगल में हैं और तलाशी अभियान अभी भी जारी है। अभियान का जायजा ले रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के बारे में और जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें:मैं अनपढ़ हूं, नहीं पता किसपर किए हस्ताक्षर; गिरफ्तारी पर बोले कवासी लखमा

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए हैं। आपको बता दें कि बीजापुर मुठभेड़ इस साल छत्तीसगढ़ में सफल माओवादी विरोधी अभियानों की श्रृंखला का हिस्सा है। इससे पहले बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच नक्सली मारे गए थे। घटनास्थल से पांचों के शव के साथ एसएलआर और राइफल बरामद हुए थे।

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दो वर्षों में सुरक्षा बलों पर सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने इस महीने की शुरुआत में बीजापुर जिले में 60 से 70 किलोग्राम वजनी संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका किया था। इसकी चपेट में सुरक्षाबलों का एक वाहन आ गया और उसमें सवार आठ सुरक्षाकर्मी और उनके चालक की मौत हो गई थी। इससे पहले 9 जनवरी को बीजापुर जिले के बॉर्डर पर भी पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। इसमें सुरक्षा जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में 32 लाख रुपये के इनामी 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 1 दंपति भी शामिल
ये भी पढ़ें:कवासी लखमा और बेटा गिरफ्तार, अब छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ED का ऐक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें