WBJEE Answer Key 2025 : वेस्ट बंगाल जेईई की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एक उम्मीदवार आंसर की को चैलेंज दे सकता है,इसके लिए उम्मीदवार को नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से चुनौती दिए गए हर सवाल के लिए 500 रुपये का नॉन रिफंड शुल्क देना होगा।

वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड ने वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम की आंसर की जारी कर दी है। आज 9 मई को आंसर की जारी कर दी गई है। नीचे दिए गए लिंक पर लॉगइन करके आप आंसर की चेक कर सकते हैं।इसके अलावा वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर भी आंसर की डाउनलोड की जा सकती है।जैसे ही प्रोविजनल आंसर की जारी की गई वैसे ही इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो खोल दी गई है। अगर कोई उम्मीदवार इस आंसर की से संतुष्ट नहीं है, तो वह आंसर को चैलेंज कर सकता है। इसके लिए 11 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। एक उम्मीदवार कितनी भी बार आंसर की को चैलेंज दे सकता है, लेकिन एक सत्र में नहीं। उम्मीदवार को नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई के माध्यम से चुनौती दिए गए हर सवाल के लिए 500 रुपये का नॉन रिफंड शुल्क देना होगा। अगर शुल्क का भुगतान नहीं होता है तो किसी भी चैलेंज को रिव्यू नहीं किया जाएगा।
वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 27 अप्रैल को आयोजित किया गया था। एग्जाम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और 2 बजे से शाम बजे तक दो शिफ्टों में आयोजित किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार WBJEEB की वेबसाइट पर क्लिक कर सकते हैं।
WBJEE Answer Key 2025: ऐसे करें डाउनलोड
प्रोविजनल आंसर की फॉलो करने के लिए आपको इन स्टेप्ल को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद WBJEE Answer Key 2025 link पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जहां आपको लॉगइन करना होगा।
4. सब्मिट पर क्लिक करें और प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करें।
5. अब आप प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।