Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024 for 12th pass in UP apply at upsssc.gov.in sarkari naukri

UPSSSC Recruitment 2024: जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए upsssc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू

  • Sarkari Naukri in UP: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

UPSSSC Junior Assistant Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2702 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 जनवरी, 2025 को समाप्त होगी। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास UPSSSC PET 2023 स्कोरकार्ड होना चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 1 जुलाई, 2024 तक 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा तय आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

UPSSC Junior Assistant Recruitment 2024: कैसे रजिस्ट्रेशन करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन लिंक आ जाएगा।

4. इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स डालकर लॉगिन करना होगा।

5. इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा और एप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी।

6. इसके बाद आपको सबमिट करना होगा।

7. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2023) वाले पात्र होंगे। सामान्य चयन के 2568 और विशेष चयन के 134 पद हैं। विभाग वार पदों के बारे में जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन के लिए माध्यम शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई भी परीक्षा उत्तीण वाले पात्र होंगे। हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में क्रमशः 25 व 30 शब्द प्रति मिनट न्यूनतम होनी चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर में ट्रिपल सी या इसके समकक्ष कोई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नालको में नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता समेत खास बातें
ये भी पढ़ें:ITBP में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

चयन लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सभी वर्गों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिकों, महिला, दिव्यांगजन एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अपने मूल श्रेणी के अनुसार शुल्क देय होगा। आवेदन के बाद शार्टलिस्ट होने वाले अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा का शुल्क अलग से लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें