Hindi Newsकरियर न्यूज़UPSC Topper Harshita goyal secured rank 2 share useful tips to upsc aspirants

UPSC CSE: हर्षिता गोयल ने यूपीएससी रैंक 2 लाकर किया कमाल, बताया सफलता का मंत्र

  • UPSC Topper Success Story: हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। उनके परिवार वाले उनकी सफलता से बहुत खुश हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
UPSC CSE: हर्षिता गोयल ने यूपीएससी रैंक 2 लाकर किया कमाल, बताया सफलता का मंत्र

UPSC CSE Rank 2 Harshita Goyal Success Story: यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। हर्षिता गोयल ने यूपीएससी सीएसई 2024 में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है। अगर इरादे मजबूत हों तो सफलता पाने से आपको कोई नहीं रोक सकता है।

उनके परिवार में उनके पिता और भाई हैं, उनकी माता का निधन हो चुका है। उनके परिवार वाले उनकी सफलता से बहुत खुश हैं। हर्षिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यह यकीन नहीं हो रहा है कि उन्हें यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक 2 मिला है।

हर्षिता गोयल ने महाराजा शिवाजी राव यूनिवर्सिटी, वडोदरा से बी.कॉम की पढ़ाई की है। हर्षिता क्वालीफिकेशन से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) भी हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता चाहते थे कि वे यूपीएससी परीक्षा दें और सीए बनने के बाद उन्हें भी लगा की उन्हें यूपीएससी परीक्षा देनी चाहिए।

हर्षिता ने बताया कि यूपीएससी पास करने के लिए पढ़ाई में निरंतरता रखना बहुत जरूरी है। आप अपनी पढ़ाई के लिए रोज निर्धारित समय दें। उन्होंने यह भी बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान हो सकता है कि कभी-कभी आपको पढ़ने का मन नहीं करें तो आप ब्रेक जरूर लीजिए। आप स्वयं जानते हैं कि आपके लिए क्या सही है दूसरों को देखकर उनके पीछे नहीं भागना चाहिए।

ये भी पढ़ें:पिता बेचते हैं अखबार, बेटे ने यूपीएससी पास कर नाम किया रोशन
ये भी पढ़ें:यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट का upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉ

उन्होंने यह भी बताया कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी करती है। हर्षिता इंस्टाग्राम पर भी मौजूद हैं। लेकिन हमें सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल मीडिया पर उन चीजों को फॉलो करना चाहिए जहां से आपको काम को जानकारी मिले।

यूपीएससी ने आज 22 अप्रैल 2025 को सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना UPSC CSE Result आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष शक्ति दुबे ने टॉप किया है। तीसरे स्थान पर डोंगरे पराग रहे हैं। इस वर्ष यूपीएससी ने कुल 1009 अभ्यर्थियों का विभिन्न सेवाओं के लिए चयन किया है। जिसमें 335 जनरल कैटेगरी, 109 ईडब्ल्यूएस, 318 ओबीसी, 160 एससी और 87 एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार शामिल हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें