यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से, 2 घंटा पहले पहुंचें, घड़ी व पर्स बैन, जानें कब बंद होंगे गेट, डॉक्यूमेंट लिस्ट व 5 सबसे
- UPP UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आना होगा। गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। जिनका आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं है उनका हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में आना अनिवार्य है।
UPP UP Police Constable Exam : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड आज 23 अगस्त से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। भर्ती बोर्ड ने एग्जाम को लेकर कई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसका पालन करना अनिवार्य है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर 2 घंटे पहले आना होगा। गेट आधे घंटे पहले बंद कर दिए जाएंगे। जैसे परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। तो सुबह की शिफ्ट में परीक्षार्थियों को 9.30 बजे तक ही एंट्री मिलेगी जबकि दोपहर की शिफ्ट में ढाई बजे तक एंट्री मिलेगी। आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को राज्य के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर होगी। 48 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें आवेदन किया है। जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सेंटर तक जाने के लिए इस बार रोडवेज बस सेवा फ्री होगी।
5 अहम नियम
1. एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
2. जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके। एग्जाम सेंटर पर ही इन अभ्यर्थियों की ई केवाईसी होगी।
3.अपनी घड़ी लाना बैन
कोई भी अभ्यर्थी घड़ी पहनकर नहीं आएगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्रों में ही हर एग्जाम हॉल की दीवार पर घड़ी लगी होगी। किसी अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के प्रयास करने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए तकनीकी प्रबंध किया गया है। ऐसे व्यक्तियों तथा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अभ्यर्थी समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचें। एडमिट कार्ड पर लिखी सभी गाइडलाइंस का पालन करें।
4. फ्री यात्रा के लिए देनी होगी एडमिट कार्ड की कॉपी
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे बाद तक फ्री आवागमन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी। बिना फोटोकॉपी दिए वे फ्री यात्रा नहीं कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की ये कॉपी आते जाते समय दोनों तरफ कंडक्टर को देना होगा। इसलिए फ्री यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की दो एक्सट्रा प्रिंट आउट निकाल लें।
5. क्या क्या हैं बैन
परीक्षा केंद्रों पर कोई अध्ययन सामग्री (कोई छपा या लिखित), कागज के टुकड़े, किसी भी तरह की घड़ी, मोबाइल स्मार्च वॉच, जूलरी, पर्स या बुटआ, ज्यामितीय पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी तरह का कैलकुलेटर, क्रेडिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, चाभी, कैमरा, ब्लूटूथ, इयरफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खाने का सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटखा लाना पूरी तरह से बैन है। पावर युक्त चश्मे तथा धार्मिक पहचान चिन्ह यथा मंगल सूत्र प्रतिबंधित नहीं होंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।