UP Police Constable Result 2024:यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा,अभी तक यूपी पुलिस भर्ती प्रमोशन बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। प्रश्न पत्रों की फाइनल आंसर की 30 अक्टूबर को जारी की गई थी और 9 नवंबर तक इसे डाउनलोड करने को कहा गया था। बोर्ड ने कहा कि सभी गलत प्रश्नों को रद्द कर दिया गया है और इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को अंक दिए जाएंगे। सभी पालियों में पूछे गए 1500 प्रश्नों में से 25 गलत पाए गए। आपको बता दें कि बोर्ड कटऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। यूपीपीआरपीबी के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने कहा कि हम पहले से ही ओएमआर शीट के वैल्यूएशन की प्रक्रिया में हैं, इसलिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे दौर के लिए रिजल्ट नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है, जिसके बारे में बोर्ड की वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा।
34.6 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए 48,17,441 ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 34.6 से ज्यादा परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनमें 15 लाख महिलाएं भी शामिल थीं। आपको बता दें कि इन सभी पदों में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। महिलाओं के लिए 12,049 और पुरुषों के लिए 48,195 पद हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को शारीरिक मापतौल परीक्षण (पीएमटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ और महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी। फिजिकल टेस्ट में पास अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
UP Police Constable Result : ऐसे चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
स्टेप-1 - UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
स्टेप-2- होमपेज पर उ0प्र0 पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-3 - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर व अन्य मांगी गई डिटेल्स डालें।
स्टेप-4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।