Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Union Bank of India Apprentice Vacancy apply on unionbankofindia.co.in know details here

Union Bank of India Vacancy: यूनियन बैंक में 500 अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, आज ही करें आवेदन

Bank Jobs: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2024 है। आधिकारिक वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 02:02 PM
share Share

Union Bank of India Apprentice Vacancy: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्ती निकाली है। ऑफिशियल वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर 28 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 सितंबर है। अप्रेंटिस की यह भर्ती आंध्र प्रदेश, गुजरात, यूपी, बिहार समेत 25 राज्यों के लिए निकाली गई है। सबसे अधिक वैकेंसी आंध्र प्रदेश (50), गुजरात (56), कर्नाटक (40), केरल (22), यूपी (61) में है। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। आवेदन के लिए सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप पोर्टल www.apprenticeshipindia.gov.in और नैट्स पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है इसलिए आज ही आवेदन करें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े।

शैक्षणिक योग्यता –

उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। जिस राज्य में आवेदन किया जा रहा है, वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा –

आवेदकों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी को तीन साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग उम्मीदवारें को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी।

सैलरी-

उम्मीदवारों को एक साल के लिए 15000 रुपये प्रति माह का स्टापेंड मिलेगा। कोई अन्य भत्ता नहीं मिलेगा।

भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सिलेक्शन प्रक्रिया –

ऑनलाइन परीक्षा में कैंडिडेट से 100 अंक के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। ये प्रश्न जनरल/फाइनेंशियल अवेयनेस, जनरल इंग्लिश, क्वॉन्टिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड व कंप्यूटर नॉलेज से संबंधित होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 25 अंक के 50 प्रश्न होंगे। परीक्षा के लिए कैंडिडेट को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

एप्लीकेशन फीस कैटेगरी के अनुसार -

जनरल और ओबीसी- 800 रुपये

महिला उम्मीदवार- 600 रुपये

एससी/एसटी-600 रुपये

दिव्यांग उम्मीदवार-400 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें