Hindi Newsकरियर न्यूज़UPTET 2023 notification: Candidates are eagerly waiting for the notification after the tweet of UPTET 2023

UPTET 2023 अधिसूचना जल्द के ट्वीट के बाद बेसब्री से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए अभयार्थियों का इंतजार काफी लंबा हो गया है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5 मार्च को किए गए ट्वीट से अब अभ्यार्थियों को काफी राहत मिली है। दरअसल यूपीट

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 March 2023 02:23 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए अभयार्थियों का इंतजार काफी लंबा हो गया है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5 मार्च को किए गए ट्वीट से अब अभ्यार्थियों को काफी राहत मिली है। दरअसल  यूपीटीईटी 2022 की परीक्षा अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। दरअसल राज्य में 2021 का रिजल्ट 2022 में जारी हुआ और उसके बाद 2022 में यूपीटीईटी के लिए कोई नोटिफिकेशन ही जारी नहीं हुआ।

तब से अभ्यार्थी शिक्षक भर्ती के लिए इस नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। हर साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इसमें भाग लेते हैं। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि 18-19 लाख उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होते ही इसके लिए आवेदन करेंगे।आपको बता दें कि 2021 में टीईटी परीक्षा के लिए 21,65,179 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 12,91,627 प्राइमरी और 8,73,552 हायर प्राइमरी के थे। 

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे दो दिन पहले कहा था कि राज्य में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीईटी परीक्षा समय से कराई जाएगा। इसके अलावा राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन करने का भी फैसला लिया गया था और यह भी कहा गया था कि अब से इस आयोग के माध्यम से यूपीटीईटी और शिक्षक भर्ती का आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें