Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSP UP board tips: Give one hour to multiple choice questions 10th maths exam takers should keep in mind

UPMSP UP board tips: बहुविकल्पीय सवालों को दें एक घंटा, 10वीं गणित परीक्षा देने वाले रखें ध्यान

गणित शिक्षक रजनीश मिश्रा का कहना है कि प्रश्न पत्र के पहले खण्ड में पूछे जाने वाले 20 नम्बर के बहुविकल्पीय को हल करते समय खासी सावधानी बरतें। इन प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दें। जिन प्र

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 20 Feb 2023 09:58 AM
share Share

यूपी बोर्ड की 10 वीं में गणित की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं पहले 15 मिनट में प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़ें और समझें। ओएमआर भरते समय कोई गलती न करें। रचना व अन्य जिन प्रश्नों में चित्र बनाने हैं उन्हें साफ सुथरा बनाएं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के गणित शिक्षक रजनीश मिश्रा के यह सुुझाव मंगलवार को यूपी बोर्ड की 10 वीं की गणित परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए हैं। उनका कहना है कि नया कुछ न पढ़े। सूत्रों को एक पन्ने में लिखें।

प्रश्न पत्र के दूसरे खण्ड में दो-दो और चार-चार के अंक वाले प्रश्नों के लिए एक घंटे का समय दें। यह प्रश्न छोटे होते हैं। किसी प्रश्न को हल करते समय फंसने पर उसे छोड़ दें। असमय बचने पर उसे करें। छह-छह अंक के तीन प्रश्नों में हल करने के विकल्प होते हैं। उन्हें चुनें जिनपर आपकों पूरा भरोसा हो। इन तीनों प्रश्नों को हल करने के एक घंटे का समय रखें।

गणित शिक्षक रजनीश मिश्रा का कहना है कि प्रश्न पत्र के पहले खण्ड में पूछे जाने वाले 20 नम्बर के बहुविकल्पीय को हल करते समय खासी सावधानी बरतें। इन प्रश्नों को हल करने के लिए एक घंटे का समय दें। जिन प्रश्नों के उत्तर पता हैं उन्हें पहले करें। ओएमआर शीट पर गोला ठीक से काला करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें