UP Board Date sheet 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म में गलती में सुधार 28 तक, जल्द आ सकती है डेटशीट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड वर्ष परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म में अगर कोई गलती रह गई हो तो परीक्षार्थी अपने विद्यालय से संपर्क कर उसमें सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 28 नवंबर तक का समय
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड वर्ष परीक्षा 2023 के परीक्षा फॉर्म में अगर कोई गलती रह गई हो तो परीक्षार्थी अपने विद्यालय से संपर्क कर उसमें सुधार करवा सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 28 नवंबर तक का समय दिया है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की यूपी बोर्ड UP board Class 10th और यूपी बोर्ड क्लास 12वीं की परीक्षा 2023 की डेटशीट का भी इंतजार है। बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी दिन टाइमटेबल जारी कर सकता है। आपको बता दें कि इस साल करीब 58 लाख उम्मीदवार
परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कर चुके हैं।
पिछले साल की बात करें तो इस बार पिछले साल से 6.74 लाख उम्मीदवार ज्यादा हैं। कुल पंजीकृत छात्रों में 31,16,458 छात्र कक्षा 10 में हैं वहीं 12वीं में कुल 27,50,871 छात्र हैं। पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं में कुल 51,92,689 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।