Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Exam 2024: UPMSP 10th 12th Exam Center built in haste now there is confusion in changing it

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: जल्दबाजी में बनाया केंद्र, अब बदलने में मगजमारी

UPMSP UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए वाराणसी जिले में बनाए गए 125 केंद्रों में अब बदलाव के लिए मगजमारी जारी है। खासतौर पर 11 राजकीय हाईस्कूल जिन्हें परीक्षा केंद्र बना दिया गया।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीWed, 6 Dec 2023 12:53 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए वाराणसी जिले में बनाए गए 125 केंद्रों में अब बदलाव के लिए मगजमारी जारी है। खासतौर पर 11 राजकीय हाईस्कूल जिन्हें परीक्षा केंद्र बना दिया गया। अब आपत्ति के बाद इनके स्थान पर नए स्कूलों के चयन की कवायद चल रही है। बोर्ड की तरफ से केंद्र निर्धारण के लिए 10 दिसंबर अंतिम तिथि है। ऐसे में विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा-2024 के लिए केंद्र आवेदन प्रक्रिया सितंबर से जारी है। नवंबर अंत में जारी सूची में जिले में कुल 125 केंद्र बनाए गए जो पिछले वर्ष की तुलना में 14 कम हैं। 19 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को केंद्र चुना गया जिनमें से 11 हाईस्कूल हैं। केंद्र की सूची जारी करने के बाद बोर्ड की तरफ से आपत्तियां मांगी गईं। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बैठक ली तो राजकीय हाईस्कूलों के प्रधानाचार्यों ने बताया कि उनके विद्यालयों में पर्याप्त कमरे ही नहीं हैं जहां परीक्षा कराई जाए।

इनकी आपत्तियां लेने के बाद रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी गई है। आपत्तियों का निस्तारण एसडीएम स्तर पर कराया जाता है। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा विभाग नए केंद्र बनाने के लिए एसडीएम की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। डीआईओएस ने बताया कि 59 केंद्र ऐसे हैं जिन्होंने उन्हें केंद्र के रूप में चुनने की मांग की है। इन 11 केंद्रों को बदलकर इनमें से केंद्र का चयन किया जाएगा। इसके अलावा धारण क्षमता कम करने के लिए लगभग 24 आवेदन आए हैं। इनकी आपत्तियों पर भी विचार किया जा रहा है।

गाजियाबाद - यूपी बोर्ड के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 70 फीसदी आपत्तियां दूरी की
यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए जिले में निर्धारित किए गए केंद्रों पर लगभग 70 फीसदी शिकायतें मिली हैं, जिसमें छात्रों, अभिभावकों और स्कूलों ने परीक्षा केंद्र की ज्यादा दूरी को लेकर आपत्ति जताई है। अब इन आपत्तियों पर विचार कर एक हफ्ते में दोबारा परीक्षा केंद्रों की फाइलन लिस्ट जारी की जाएगी। असल में वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड ने जिले के लिए कुल 65 केंद्रों का निर्धारण किया था, जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से 30 नवंबर तक स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों से आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके बाद शिक्षा विभाग को 65 शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों में 45 से ज्यादा शिकायतें में परीक्षा केंद्र की अधिक दूरी को लेकर आपत्ति जताई गई है। 

हापुण - यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों के संबंध में आई 48 आपत्तियां निस्तारित
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बने 44 परीक्षा केंद्रों के संबंध में आई 48 आपत्तियां निस्तारित हो गई हैं। जिला परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति ने आई आपत्तियों का निस्तारण कर दिया है। आज परीक्षा केंद्रों के संबंध में मीटिंग होगी। जिले में 2024 की बोर्ड परीक्षा में 29568 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें