UP Board Exam 2020: UPMSP ने जारी की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्रों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है। 2020 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्रों की लिस्ट पोर्टल पर जारी की है। अगर किसी स्कूल को परीक्षा केंद्रों से...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है। 2020 के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्रों की लिस्ट पोर्टल पर जारी की है। अगर किसी स्कूल को परीक्षा केंद्रों से आपत्ति है तो वे तयसमय सीमा में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आपत्ति दर्ज कराने का आज अंतिम दिन: परीक्षा केन्द्र को लेकर आपत्ति दर्ज कराने का गुरुवार को अंतिम दिन है। इसके बाद सारी आपत्तियां बोर्ड को भेजी जाएंगी। इसके बाद बोर्ड 20 नवम्बर तक सारी आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची जारी करेगा। दरअसल बोर्ड की ओर से निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार केंद्रों का परीक्षण करते समय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति कुछ खास बातों का ख्याल रखेगी। जिन स्कूलों के ऊपर से कोई हाईटेंशन बिजली का तार गुजरा हो या स्कूल के बीच से कोई सड़क और संपर्क मार्ग बना हो तथा स्कूल दो भागों में बंटा हो तो उन्हें असुरक्षित एवं पर्यवेक्षण के दृष्टिगत केंद्र न बनाया जाए। इस बीच यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है।
परीक्षा दो स्लॉट में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 8 बजे शुरू होगी और 11.15 बजे समाप्त होगी। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। आपको बता दें कि राज्य में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। यही वजह है कि बोर्ड ने कई स्कूलों को परीक्षा केंद्रों की लिस्ट से बाहर किया है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी माह में प्रस्तावित हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।