यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के बारे में आपत्तियां लेने की तारीख में बदलाव
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने और निराकरण करने की तारीखों में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक...
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने और निराकरण करने की तारीखों में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वर्ष 2020 की हाई स्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए अब ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची जिलों में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित कर आपत्तियां 19 नवम्बर तक ली जा सकेंगी।
पहले यह 14 नवम्बर तक ली जानी थी। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों से प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण करने, सही पाये जाने पर जनपदीय समिति की आख्या और सिफारिश वेबसाइट पर 27 नवम्बर तक डाली जाएगी। पहले यह तारीख 22 नवम्बर थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।