Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board exam 2020: change in dates of complaint about up board 10th 12th exam centers

यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के बारे में आपत्तियां लेने की तारीख में बदलाव

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने और निराकरण करने की तारीखों में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक...

Pankaj Vijay लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 16 Nov 2019 11:14 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों के संबंध में आपत्तियां आमंत्रित करने और निराकरण करने की तारीखों में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वर्ष 2020 की हाई स्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए अब ऑनलाइन चयनित परीक्षा केन्द्रों की सूची जिलों में समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञप्ति प्रकाशित कर आपत्तियां 19 नवम्बर तक ली जा सकेंगी। 

पहले यह 14 नवम्बर तक ली जानी थी। इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रधानाचार्यों से प्राप्त आपत्तियों का परीक्षण करने, सही पाये जाने पर जनपदीय समिति की आख्या और सिफारिश वेबसाइट पर 27 नवम्बर तक डाली जाएगी। पहले यह तारीख 22 नवम्बर थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें