Hindi Newsकरियर न्यूज़up board 10th 12th compartment exam result 2023 can be released anytime

UP Board Compartment Result 2023: कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 18,400 उम्मीदवारों में से 1,624 उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Aug 2023 05:35 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Compartment Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे का ऐलान करेगा। नतीजे आने के बाद कैंडिडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Result.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर कैंडिडेट सिर्फ अपने रोल नंबर के जरिए ही अपना स्कोर देख सकेंगे। बता दें कि जुलाई के महीने में यूपी के 96 केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की गई थी।

26 अप्रैल को आया था रिजल्ट
इससे पहले यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम 26 अप्रैल को जारी किया गया था। इस परीक्षा में 10वीं के 89.78 पर्सेंट और 12वीं के 75.52 पर्सेंट परीक्षार्थी पास हुए थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा है कि 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कुल 18,400 उम्मीदवारों में से 1,624 उम्मीदवारों ने परीक्षा नहीं दी है। जबकि 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में रजिस्टर्ड कुल 26,269 उम्मीदवारों में से 1,120 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

ऐसे रिजल्ट करें चेक
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट Result.upmsp.edu.in पर विजिट करें।
2. यहां पर 10वीं या 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट लिंक ओपन करें।
3. यहां सभी जरूरी डिटेल्स डालें और लॉगिन करें।
4. इस प्रोसेस को करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
6. आप इसे डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें