इस आईआईटी से बीटेक करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा मेंटर
B Tech from this IIT will get a mentor आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के बाद 28 जुलाई को देशभर से नए छात्र-छात्राएं धनबाद पह
आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के बाद 28 जुलाई को देशभर से नए छात्र-छात्राएं धनबाद पहुंचेंगे। आईआईटी धनबाद में 30 जुलाई से बीटेक फर्स्ट ईयर कक्षाएं शुरू होंगी। नामांकन के बाद कक्षाएं शुरू होते ही नवनामांकित छात्र-छात्राओं को मेंटर मिलेंगे।
संस्थान के संबंधित विभाग के शिक्षक ही मेंटर बनेंगे। 20 से 25 छात्र-छात्राओं के समूह पर एक मेंटर होंगे। महत्वपूर्ण यह है कि यूजी के फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही यूजी के सभी ईयर के विद्यार्थियों को अब मेंटर मिलेगा। संस्थान ने इसपर तैयारी शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि छात्र-शिक्षक रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। मेंटर डिपार्टमेंट के ही टीचर बनेंगे। महीने में एक बार अपने स्टूडेंट के साथ खाना खाएंगे। अधिक से अधिक समय बिताएंगे। विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्रों व शिक्षकों के बीच दूरी कम हो। छात्र अपने मेंटर के साथ अपनी समस्याएं साझा कर सकें। छात्रों की कमियों को चिह्नित कर उसे दूर करने में मददगार साबित हों।
निरसा कैंपस के लिए मांगा सुझाव आईआईटी आईएसएम धनबाद ने अपने सेकेंड कैंपस यानी की निरसा कैंपस के लिए सुझाव मांगा है। निरसा कैंपस को कैसे स्टेट ऑफ आर्ट लैब बनायी जाए। वहां आधारभूत सुविधा कैसे विकसित हो। आईआईटी धनबाद की ओर से इस संबंध में एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। उसे स्कैन करके ऑनलाइन अपने विचार/आइडिया शेयर कर सकते हैं। संस्थान को धनबाद से 35 किमी दूर निरसा में दो सौ एकड़ से अधिक जमीन मिली है। संस्थान की ओर से नए कैंपस में रिसर्च पार्क, स्किल सेंटर, हाइड्रोजन एंड कार्बन कैप्चर स्टोरेज एंड यूटिलाइजेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य सेंटर बनाने की तैयारी है।
हर स्टेप पर यूजी के छात्र-छात्राओं की मदद के लिए संस्थान से मेंटर प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। यूजी के सभी ईयर में छात्र-छात्राओं को मेंटर मिलेंगे। यह मेंटर उनके विभाग के टीचर ही होंगे।
प्रो. धीरज कुमार, उपनिदेशक, आईआईटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।