Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result 2022 live updates: rajasthan reet result may declared today reetbser2022 cut off

REET Result 2022: रीट रिजल्ट reetbser2022.in पर जारी, जानें कितने हुए पास, क्या है मुख्य परीक्षा का पैटर्न

REET Result 2022 Live Updates: रीट का परिणाम आज जारी हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीट रिजल्ट आज शाम घोषित होने के पूरे आसार हैं, अगर आज नहीं जारी हो पाता है तो कल निश्चित तौर पर जारी हो जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 08:35 AM
share Share
Follow Us on

REET Result 2022 Live Updates: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट reetbser2022.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा जबकि लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। 

राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे पहले आंसर की पर आई आपत्तियों का निस्तारण किया गया। नोडल एजेंसी बोर्ड ने रीट परीक्षा लेवल एक एवं दो की परीक्षाएं गत 23 एवं 24 जुलाई को राज्यभर मे आयोजित की थी। 

अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। रीट मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है। 

REET Result 2022 Live Updates: यहां पढ़ें रीट परिणाम का लाइव अपडेट

- रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। 

- रिजल्ट जारी हुआ।  लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थी पास। 

जनवरी में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा का सिलेबस 
लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

04:46 PM: रीट रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक
- अधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं।
- होमपेज पर REET Result 2022 संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड कर सकते है।

04:44 PM : REET में इस बार 16 लाख 94 हजार अभ्यर्थियों ने रीट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इनमें से 14 लाख 71 हजार 310 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

04:41 PM : REET परीक्षा 2022 का परिणाम आज जारी होने की संभावना है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम आज जारी होने की पूरी संभावना है। और किन्ही कारणों से आज रीट पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ तो कल तक परिणाम जारी हो जाएगा।' 

04:39 PM : रीट के रिजल्ट आने से पहले एक बार फिर नॉर्मलाइजेशन की मांग तेज हो गई है। भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार चारों पारियों के पेपर का स्तर अलग-अलग था।

04:38 PM : राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के कुल 46,500 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 15,000 और लेवल-2 के 31,500 पद शामिल है।

04:36 PM : राजस्थान के लाखों युवाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। शिक्षा विभाग ने 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई रीट परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर लिया है। रीट का रिजल्ट जारी करने के साथ ही 46 हजार 500 पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति भी जारी कर दी जाएगी।

03:45 PM : पिछले कई दिनों से कहा जा रहा था कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई रीट परीक्षा का रिजल्ट सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

03:40 PM : जनवरी में 46,500 पदों पर थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा होगी। लेवल-1 और लेवल-2 की परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 300 नंबर के लिए 150 सवाल होंगे. जिसके गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. जुलाई में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शामिल होंगे। गलत जवाब देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग। जुलाई  में आयोजित की गई पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी होंगे शामिल।

03:00 PM : रीट में हर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग मार्क्स तय किए गए हैं -
- जनरल कैटेगरी - नॉन टीएसपी - 60, टीएसपी - 60
एसटी - नॉन टीएसपी 55, टीएसपी - 36
एससी, ओबीसी, एमबीसी व ईडब्ल्यूएस - 55
सभी कैटेगरी की विधवा, परित्यक्ता महिलाएं व भूतपूर्व सैनिक - 50
दिव्यांग कैटेगरी के नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति - 40
सहरिया जनजाति के व्यक्ति - 36 (सहरिया क्षेत्र)

02:10 PM :  10 प्रश्नों में बोनस अंक
राजस्थान बोर्ड ने अलग-अलग लेवल के 10 प्रश्नों में बोनस देने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अलग-अलग पारी की आंसर की अलग-अलग जारी की है। प्रत्येक आंसर की 5-5 पेजों में जारी की गई है। 8 प्रश्नों में दो विकल्पों को सही माना है। एक प्रश्न ऐसा भी है जिसमें एक साथ तीन विकल्पों को सही माना गया है।

02:00 PM : बोनस अंक 
- लेवल 1 में कोई बोनस नहीं। लेवल वन शिफ्ट फर्स्ट में चाइल्ड पैडागॉजी कॉमन- प्रश्न संख्या 12 में उत्तर विकल्प ए और बी दोनों सही माने हैं। 

लेवल 2 - 23 जुलाई  की द्वितीय पारी- 3 बोनस अंक 
लेवल 2 - 24 जुलाई -तीसरी पारी - 4 बोनस अंक 
लेवल 2 - 24 जुलाई - चौथी पारी- 3 बोनस अंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें