Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Result 2022: check REET level 1 and reet level 2 result pass percent reet certifity validity lifetime

REET Result 2022: रीट लेवल-1 में 63 और लेवल-2 में 52 फीसदी अभ्यर्थी पास, लाइफटाइम रहेगी वैधता

REET Result : रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 Sep 2022 06:22 AM
share Share

REET Result 2022: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रीट लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। परीक्षा तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई है। इसका फॉर्मूला वेबसाइट reetbser2022.in पर उपलब्ध है। रीट लेवल-1 में 320014 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 203609 पात्र घोषित किए गए। इस प्रकार लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा। रीट लेवल-2 में 1155904 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 603228 परीक्षार्थी पात्र घोषित किए गए यानी लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा। रीट की पात्रता आजीवन रहेगी। 

राजस्थान रीट 2022 भर्ती परीक्षा के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती की जाएगी। राजस्थान बोर्ड ने रीट परीक्षा लेवल एक एवं दो की परीक्षाएं गत 23 एवं 24 जुलाई को राज्यभर मे आयोजित की थी।

अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा। रीट मुख्य परीक्षा जनवरी 2023 में होगी। इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी किया जा चुका है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें