Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Notification 2024 : RSMSSB Rajasthan Teacher Vacancy when will come know what chairman said

REET 2024: राजस्थान अध्यापक भर्ती की मांग को लेकर आया RSMSSB अध्यक्ष का बयान, जानें क्या कहा

REET Notification : राजस्थान में नई रीट विज्ञप्ति पर मांग पर RSMSSB ने कहा कि चयन बोर्ड अपना काम कर रहा है। रीट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके निपटने में कितना समय लगेगा, यह कोई नहीं बता सकता।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 4 Jan 2024 01:45 PM
share Share

राजस्थान में नई रीट विज्ञप्ति ( Rajasthan REET Notification 2024 ) कब जारी होगी, नई अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी, रीट अध्यापक भर्ती के चयनितों को नियुक्ति कब मिलेगी, गुरुवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने अभ्यर्थियों के इन सवालों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चयन बोर्ड अपना काम कर रहा है। रीट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसके निपटने में कितना समय लगेगा, यह कोई नहीं बता सकता। रीट अभ्यर्थी धैर्य बनाए रखें। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग #बेरोजगार_मांगे_REET_विज्ञप्ति के साथ अभ्यर्थी नए साल में नई रीट विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि आखिर रीट पात्रता परीक्षा के आयोजन में इतनी देरी क्यों, ये कोई भर्ती परीक्षा नहीं है कि खाली पदों की संख्या देखनी हो। ये तो युवाओं का हक है। कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि रीट अध्यापक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट से यथास्थिति हटवाकर इन्हें नियुक्ति देकर रिक्त रहे बाकी पदों पर मेरिट डाउन करके सूची निकालें।

इस पर आलोक राज ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'मुझे बहुत से REET लेवल 1 और 2 के बच्चों के फोन आ रहे हैं और मेरे मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज डाल रहे हैं। और राय दे रहें हैं की बोर्ड को क्या करना चाहिए या कब हम क्या करेंगे वगरह। अब आप विचार करे की मुझे इतने सारे मेसेज या कॉल्स आयेंगे तो में अपना काम कर पाऊंगा? उनके दिमाग मैं है की चेयरमैन पर प्रेशर पड़ेगा तो सब जल्दी हो जायेगा। कोर्ट में रिट बोर्ड ने नहीं दूसरे अभ्यार्थियों ने लगाई है और हम हमारे सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स के द्वारा दिए उत्तरों को ही डिफेंड कर रहे हैं। बोर्ड अपना काम कर रहा है, कोर्ट में विचाराधीन प्रक्रिया में जो समय लगता है उसका अनुमान लगाना किसी के लिए भी संभव नहीं होता है। आप धैर्य रखें हम हमारे प्रयास जरूर करेंगे। आप सबसे आग्रह है की मुझे व्हाट्स मैसेज करना और कॉल करना बंद करें। प्लीज़।'

RPSC: सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और PTI परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। आयोग के सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc. rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्मतिथि से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर भी संबंधित परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहचान के लिए मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित हों। विशेष परिस्थितियों में मूल आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही अन्य मूल फोटो पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी अनुदेशक का अवलोकन अवश्य कर लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें