Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Main 2023 : rajasthan teacher recruitment registration last date tomorrow 48000 vacancies begins reet mains

REET Main : RSMSSB राजस्थान 48000 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, डालें अहम बदलावों पर नजर

REET Main 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फरवरी में आयोजित की जाने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथी है। योग्य अभ्यर्थी recruitment.rajasthan.gov.in पर जाक

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Jan 2023 05:36 AM
share Share
Follow Us on

REET Main 2023 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फरवरी में आयोजित की जाने वाली थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की कल अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक व योग्य अभ्यर्तियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह फौरन recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन के समय जिले की वरीयता देनी होगी। राजस्थान अध्यापक परीक्षा का आयोजन  25 से 28 फरवरी तक होगा। इसके जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं। 

48000 शिक्षक भर्ती की मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। विज्ञप्ति में सब्जेक्टवाइज व जिलेवाइज वैकेंसी का ब्योरा भी देखा जा सकता है। अगर एक से अधिक पद की योग्यता व पात्रता होने पर प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

आवेदन का लिंक

रीट मुख्य परीक्षा 
8 लाख के पास है पात्रता
लेवल- 1 - 203609
लेवल- 2 - 603228

नॉन टीएसपी के विज्ञापित पदों के लिए टीएसपी एरिया के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। टीएसपी एरिया के पदों केलिए केवल राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल निवासी ही आवेदन के पात्र होंगे। 

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

40 फीसदी अंक की बाध्यता नहीं
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि रीट के चलते भर्ती में दूसरी बाध्यता का नियम नहीं लगाया जाएगा।  एनसीटीई के नियम के अनुसार रीट पास सभी अभ्यर्थी योग्य हैं।

डीएलएड सेकेंड ईयर के रिजल्ट जारी होने से अब वह अब वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें