REET Level 2 result 2018: आरईईटी लेवल-2 का रिजल्ट घोषित, जानें 6 खास बातें
REET Level 2 result 2018 declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) लेवल 2 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस...
REET Level 2 result 2018 declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने 31 जुलाई को राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (REET 2017) लेवल 2 के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवारों को काफी समय से इंजतार था। इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने पर राजस्थान हाईकोर्ट की रोक लगी थी। 31 जनवरी हाईकोर्ट ने रीट 2018 के रिजल्ट जारी करने से बैन हटा लिया जिसके बाद आरबीएसई ने परिणामों का ऐलान अपनी अधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर दिया। यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधे रिजल्ट पा सकते हैं। ->यहां देखें REET लेवल -2 का रिजल्ट
रीट 2018 की 6 बड़ी बातें-
1- REET Level 2 परीक्षा का पेपर लीक होने पर कमलेश मीणा नाम के शख्स ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक लगाने की मांग की थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को रोक लगा दी थी।
2- रीट 2018 लेवल-2 की परीक्षा में 7.5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।
3- 31 जुलाई को जस्टिस वीएस सरधाना की पीठ याचिका को रद्द करते हुए आबीएसई को रिजल्ट (R.E.E.T. 2017 Result Level-2) जारी करने के निर्देश दिए। न्यायपीठ ने यह भी कहा कि रिजल्ट जल्द जारी किए जाएं और नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए।
4- राजस्थान में शिक्षक के 25000 खाली पदों के लिए रीट 2018 की परीक्षा का आयोजन किया गया था।
5- आरईईटी 2018 परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को हुआ था जिसमें 7.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
6- आईईटी 2018 की परीक्षा दो पालियों में हुई जिसमें 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षके लिए आवेदन करने वालों की परीक्षा 11 फरवरी को 10 बजे दोपहर 12:30 तक हुई। जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए अप्लाई करने वालों की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।