Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab 12th Result 2024 Declared Toppers List : Punjab board 2024 class 12th topper list see by one single click

Punjab Board12th Result 2024 :12वीं में 93.04 फीसद छात्र हुए सफल,एकमप्रीत ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

Punjab 12th Result 2024 Toppers List: पंजाब बोर्ड ने आज शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर 8वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर चुका है। इस साल लुधियाना के एकमप्रीत ने राज्यभर में टॉप किया है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 05:16 PM
share Share

Punjab 12th Result 2024 : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने आज शाम करीब साढ़े चार बजे 8वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। लेकिन विद्यार्थियों को अभी अपने मार्क्स चेक करने के लिए लिंक एक्टिवेट होने तक थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि कल यानी 1 मई 2024 को परीक्षार्थी पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया 8वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को पास प्रतिशत और टॉपर्स की लिस्ट के नामों की घोषणा की है।

इस 3 लिंक से देखें रिजल्ट : लिंक एक्टिवेट होने के बाद स्टूडेंट्स इस 3 लिंक के जरिए अपना प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

1. pseb.ac.in.

2. pseb.ac.in/results

3. indiaresults.com

इन आसान स्टेप्स में देखें रिजल्ट

सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाएं।

फिर होमपेज पर  'PSEB 12th result 2024' की लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर और पॉसवर्ड समेत जरूरी क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन करें।

सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

इसके बाद भविष्य की जरुरतों के लिए मार्कशीट की एक प्रिंटआउट निकाल लें।

इंटरमीडिएट के टॉपर्स: इस साल 12वीं कक्षा में पंजाब के लुधियाना के एकमप्रीत ने टॉप कियाहै। वहीं दूसरे स्थान पर मुक्तसर साहिब के हरिंदर सिंह हैं। वहीं, बठिंढा की अश्विनी  टॉपर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

कैसा रहा रिजल्ट ? 

इस वर्ष इंटरमीडिएट के सरकारी स्कूलों के 92.57 प्रतिशत छात्र, गैर-सरकारी के 94.63 फीसदी छात्र और सहायता प्राप्त स्कूल के 91.86 % छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के 92.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए और शहरी क्षेत्रों में 92.57 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा को पास किया है। 12वीं बोर्ड में करीब 2,84,452 छात्र शामिल हुए थे। जिनमें से 2,64,662 यानी 93.04 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले साल 12वीं बोर्ड का पास प्रतिशत करीब 92.47 रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें