PSEB 10th Result 2022: लुधियाना की पहली टॉपर आंचल का सपना डॉक्टर बनने का, सेकेंड टॉपर गुरलीन बनना चाहती हैं सीए, पिता करते हैं फैक्टरी में काम,
PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार 5 जुलाई को घोषित हो गया है। पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाकर आज चे
PSEB 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार 5 जुलाई को घोषित हो गया है। पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाकर आज चेक किया जा सकेगा। लुधियाना में लड़किया लड़कों से आगे निकली हैं। जिले में पहली तीन स्थानों पर लड़कियों का कब्जा है। आंचल जिंद बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जमालपुर कॉलोनी ने जिले में टॉप किया है। आंचल ने 650 में से 642 अंक हासिल किए हैं। वहीं सहजप्रीत कौर मूनलाइट पब्लिक स्कूल हेडन बेट ने भी 650 में से 642 अंक हासिल किए हैं। इन्होंने राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। गुरलीन कौर, तेजा सिंह सुतनतार मैमोरियल स्कूल, शिमलापुरी ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 650 में से 641 अंक हासिल किए हैं।
जिले की टॉपर बनना चाहती है टॉपर
आंचल के पिता एक ग्रोसरी स्टोर के मालिक हैं। आंचल का सपना डॉक्टर बनने का है, वह मेडिसिन में स्पेशलाइजेशन करना चाहती है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए वो अभी से तैयारी कर रही है। आंचल का कहना है कि वह सेल्फ स्टडी में विश्वास करती हैं। अगर किसी विषय में उसे कोई परेशानी होती है, तो वह एकस्ट्रा क्लास लेती है।
जिले में दूसरा स्थान पाने वाले गुरलीन कौर सीए बनना चाहती हैं। गुरलीन के पिता एक फैक्टरी में काम करते हैं। गुरलीन ने पहले से ही कॉमर्स में एडमिशन भी ले लिया है। गुरलीन रोज 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करती हैं। गुरलीन का 12वीं क्लास में 95 फीसदी अंक लाने का टारगेट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।