Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB 10th Marks Direct Link: Download PSEB Punjab Board 10th Marksheet from this link indiaresults

PSEB 10th Marks Direct Link , Download Marksheet : इस लिंक से डाउनलोड करें पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं मार्कशीट

PSEB 10th Result 2024 : पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का लिंक विद्यार्थी www.pseb.ac.in और punjab.indiaresults.com/pseb पर जाकर देख सकते हैं।विद्यार्थी अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 April 2024 08:19 AM
share Share

PSEB 10th Result 2024 : पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का लिंक विद्यार्थी www.pseb.ac.in और punjab.indiaresults.com/pseb पर जाकर देख सकते हैं। विद्यार्थी अपना रोल नंबर डालकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया था जबकि लिंक आज एक्टिव हुआ है। इस साल पंजाब बोर्ड 10वीं में 2,81,098 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 2,73,348 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल पास प्रतिशतता बीते साल के मुकाबले गिरी है। बीते साल जहां पास पर्सेंटेज 97.54% थी, वहीं ये पर्सेंट 97.24% दर्ज की गई है। कक्षा 10वीं के परिणामों में लुधियाना की अदिति ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त कर स्टेट में टॉप किया है। लुधियाना के शिमलापुरी में पढ़ने वाली अदिति ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं लुधियाना के इसी स्कूल की अलीशा ने 650 में से 645 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान पाया है। इसके साथ ही अमृतसर के बाबा बकाला के अंबर पब्लिक स्कूल की करमनप्रीत कौर ने 645 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Direct Link

 पीएसईबी पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम कहां देखें
पीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 निम्नलिखित वेबसाइटों पर जाकर देखे जा सकेंगे
pseb.ac.in
indiaresults.com

PSEB 10th Marks Direct Link : पंजाब बोर्ड 10वीं के मार्क्स यूं करें चेक
स्टेप 1. पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को “पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें।
स्टेप 7. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

लड़कियों का रिजल्ट अच्छा रहा
इस साल 1,32,642 में से 1,30,132 लड़बकियां पास हुई हैं, जो 98.11 फीसदी है। वहीं 148445 में से 143206 लड़के पास हुए हैं। जिनकी पास पर्सेंट 96.47 फीसदी रही है। इस साल 11 ट्रांसजेंडर्स भी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 10 ने ये परीक्षा पास की है। वहीं, इस साल शहरों से अधिक पास पर्सेंट गांवों की रही है। ग्रामीण एरिया के स्कूलों की पास पर्सेंटेज 97.58 फीसदी रही, वहीं शहरी स्कूलों की पास पर्सेंटेज 96.6 फीसदी रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें