NEET Answer Key 2024 Download : neet.ntaonline.in पर नीट आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड, जानें नीट स्कोर से कहां-कहां होगा एडमिशन?
NEET UG answer key NEET यूजी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आंसर की जारी कर दी है। अब नीट आंसर की जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक की जा सकेंगी।आंसर की कब जारी
NEET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही नीट यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आंसर की जारी होने के बाद अब आप आधिकारिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। https://neet.ntaonline.in/ पर आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि 24 लाख उ्ममीदवार आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पांच मई को हुई थी। अभी यह भी कहा जा रहा है कि 14 जून को नीट का रिजल्ट आ सकता है।
नीट की संभावित कटऑफ
कैटेगरी नीट संभावित क्वालिफाइंग परसेंटाइल नीट संभावित कटऑफ
जनरल 50 परसेंटाइल 715-117
जनरल-पीएच 45 परसेंटाइल 116-105
एससी 40 परसेंटाइल 116-93
एसटी 40 परसेंटाइल 116-93
ओबीसी 40 परसेंटाइल 116-93
एससी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93
एसटी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93
ओबीसी पीएच 40 परसेंटाइल 104-93
आपको बता दें कि आपका नीट स्कोर कई जगह एडमिशन में आपके रास्ते खोलता है। एमबीबीएश और बीडीएस से कहीं आगे अब नीट स्कोर का इस्तेमाल होता है।
• B.Sc. (Hons.) Nursing Programmes: पहले जहां नीट यूजी स्कोर का इस्तेमाल मेडिकल एजुकेशन पर किया जाता था, वहीं अब कुछ यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट बीएससी ऑनर्स नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन लिए भी नीट स्कोर को मानते हैं।
• वेटेरनरी कॉलेज एडमिशन: वेटेरनरी कॉलेज एडमिशन के लिएभी नीट यूजी स्कोर का इस्तेमाल होता है।
आपको बता दें कि नेशनल मेडिकल कमिशन और डीजीएचएस ने एमबीबीएस और बीडीएस के एडमिशन के लिए क्राइटेरिया सेट किया है। इसके अलावा नेशनल मेडिकल कमिशन BAMS/BSMS/BUMS के लिए मानदंड तय करता है।
नीट यूजी 2024 की आंसर की ऐसे कर कसेंगे चेक:
- एनटीए नीट की वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक NEET UG 2024 Answer Key पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब अपनी नीट यूजी आंसर की 2024 चेक करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट की कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।