CBSE class 10, 12 Result: सीबीएसई री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन का रिजल्ट जारी, results.cbse.nic.in पर चेक करें
CBSE class 10, 12 Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन के नतीजे आज, 13 जून को घोषित कर दिए। सीबीएसई 10वीं व 12वीं के छात्र री-इवै
CBSE class 10, 12 Result: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन के नतीजे आज, 13 जून को घोषित कर दिए। सीबीएसई 10वीं व 12वीं के छात्र री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइटों cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड के छात्र अपने री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन का रिजल्ट प्रवेश पत्र पर दिए रोल नंबर व स्कूल नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं।
Class XII- After Re-evaluation/Verification – Lot 1 Result 2023
Class X – After Re-evaluation/Verification – Lot 1 Result 2023
सीबीएसई री-इवैल्युएशन व री-वेरीफिकेशन का रिजल्ट ऐसे चेक करें:
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक Result पर क्लिक करें।
अगले पेज पर Class XII या Class X Re-evaluation/Verification result के लिंक पर क्लिक करेंद्ध
रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चेक करें और रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें।
भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं, 12वीं परीक्षा के परिणाम 12 मई को घोषित किए थे। इस साल लड़कियों ने कक्षा 10 में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94.25% अंक हासिल किए थे और लड़कों ने 92.27% फीसदी सफलता प्राप्त की थी। इसी प्रकार कक्षा 12 में भी बेटियों का सफलता प्रतिशत 90.6% था और लड़कों का सफला प्रतिशत 84.67% रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।