Hindi Newsकरियर न्यूज़bujhansi UP BEd JEE Result 2023: Uttar Pradesh B Ed entrance exam results released Varanasi Shalini tops

bujhansi UP BEd JEE Result 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी, वाराणसी की शालिनी पहले नंबर पर

बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा कराई गई उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शुक्रवार तीस जून की शाम को रिजल्ट घोषित किया। प्रदेश भर में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किय

Anuradha Pandey संवाददाता, झांसीेFri, 30 June 2023 05:36 PM
share Share

बुन्देलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा कराई गई उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शुक्रवार तीस जून की शाम को रिजल्ट घोषित किया। प्रदेश भर में वाराणसी की शालिनी पटेल ने टॉप किया। वहीं दूसरे नंबर पर राहुल कुमार कानपुर नगर और तीसरे पर मातेश्वरी प्रसाद प्रयाग राज रहे।  राज्य के सरकारी और निजी कालेजों में संचालित होने वाले दो वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए संयुक्त परीक्षा कराई गई थी। बुविवि ने रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है। बुविवि झांसी ने जारी की सूची में टॉप टेन में वाराणसी की शालिनी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्होंने सर्वाधिक 92.5 फीसदी अंक हासिल किए।

कला वर्ग की शालिनी पुत्री कल्लू पटेल, निवासी— वाराणसी की है। दूसरे स्थान पर 90 प्रतिशत अंकों के साथ कृषि वर्ग के  राहुल कुमार पुत्र  प्रमोद कुमार, निवासी—कानपुर नगर, है।  कला वर्ग के मातेश्वरी प्रसाद पुत्र  इन्द्रमणि सिंह तीसरे स्थान पर रहे। यह  प्रयागराज निवासी है। इन्होंनेे 88.75 प्रतिशत प्राप्त किए। चौथे  स्थान पर वाणिज्य वर्ग से ज्योति सिंह पुत्री सत्यपाल निवासी मथुरा की है। पांचवे स्थान पर  कला वर्ग से अलीगढ़ निवासी कु शारदा ही। इन्होंने 350.67 फीसदी रहे। छटवें क्रमांक पर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह है इन्होंने कला वर्ग से 350 अंक प्राप्त किए। यह चंदौली के रहने वाले है। सातवें क्रमांक पर अनामिका यादव वाराणसी की रहीं यह कामर्स से है और 347.33 फीसदी अंक हासिल किए। आठवें क्रमांक पर धीरज पाल निवासी प्रयागराज है। यह कला वर्ग से है और इन्होंने 346.667 अंक हासिल किए। नौवें क्रमांक पर अमित कुमार यादव निवासी प्रयागराज है यह भी कला वर्ग से है और कुल अंक 344 है। दसवें क्रमांक पर सचिन कुमार है अलीगढ़ के रहने वाले कला वर्ग से है और कुल अंक 342.667 प्राप्त किए है। गौरतलब है कि टॉप टेन में 4 छात्रायें व 6 छात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें