Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB DElEd Exam 2024: Bihar Board DElEd entrance exam from March 30 instructions issued

BSEB DElEd Exam 2024 : बिहार बोर्ड डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से, निर्देश जारी

BSEB DElEd Exam 2024 : आगामी सत्र में डीएलएड कॉलेजों में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश पत्र 23 मार्च से यानी परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाSat, 9 March 2024 08:57 AM
share Share

BSEB DElEd Entrance Exam : डीएलएड कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश भी जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र समिति के पोर्टल पर परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड के अनुसार राज्यभर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30 हजार 750 सीटों पर नामांकन के लिए 30 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा अलग-अलग दिन दो पालियों में होनी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेधा सूची व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन,स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया मई-जून की जाएगी।

जून के अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। नया सत्र जुलाई में शुरू होगा। समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा। क्षैतिज आरक्षण के रूप में यह आरक्षण लागू होगा, पर यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है। सरकारी नियम के अनुसार कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।

आपको बता दें कि पिछले वर्ष अगस्त से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के जरिए प्राथमिक स्कूल शिक्षक पद के लिए बीएड पास जब से बाहर हुए तब से डीएलएड की डिमांड बढ़ गई है। वहीं बीएड  कॉलेजों में पहले की तुलना में कम छात्र दाखिला ले रहे हैं। यूपी बिहार में प्राथमिक शिक्षक बनने का क्रेज लोगों में काफी है। इसलिए अब प्राइमरी का शिक्षक बनने के लिए बीएड की जगह छात्र डीएलएड में हर हाल में दाखिला लेना चाहते हैं। वहीं पहले से बीएड कर चुके अभ्यर्थी अब पछता रहे हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें