Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar board exam 2020: BSEB Bihar board inter marks will be uploaded as soon as the copy is evaluated

Bihar board exam 2020: कॉपी का मूल्यांकन होते ही अंक हो जाएंगे अपलोड

इंटर परीक्षा का रिजल्ट समय पर निकालने को लेकर बिहार बोर्ड ने इस बार खास तैयारी की है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ हर दिन छात्रों के अंकों को कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा। हर दिन जितनी उत्तर...

Anuradha Pandey स्मार्ट रिपोर्टर, पटना Thu, 13 Feb 2020 01:02 PM
share Share
Follow Us on

इंटर परीक्षा का रिजल्ट समय पर निकालने को लेकर बिहार बोर्ड ने इस बार खास तैयारी की है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के साथ हर दिन छात्रों के अंकों को कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा। हर दिन जितनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा उसी दिन उनके अंक को अपलोड कर लिया जायेगा। ये अंक सीधे बोर्ड को उपलब्ध होंगे।

बिहार बोर्ड की मानें तो मूल्यांकन के साथ इस बार रिजल्ट तैयार होगा। इसको लेकर हर मूल्यांकन केंद्र पर एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गयी है। हर केंद्र पर मूल्यांकन के बाद एमपीपी द्वारा कंप्यूटर पर अंक चढ़ाये जायेंगे। हर दिन विषय वार ऑनलाइन अंक बोर्ड को भेजा जायेंगे और रिजल्ट तैयार होता रहेगा। ज्ञात हो कि इंटर मूल्यांकन 26 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगा। मूल्यांकन के लिए 126 केंद्र बनाये गये हैं। मूल्यांकन में सारे परीक्षक समय से पहुंचे, सभी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र समय पर मिले, इसके लिए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र भेजा है। सभी स्कूल और कॉलेज प्रशासन को नियुक्ति पत्र को डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद सभी परीक्षकों को देना है। ऑनलाइन के अलावा सभी जिला शिक्षा कार्यालय में भी नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी भेज दी गयी है। संबंधित जिला के स्कूल नियुक्ति पत्र 12 फरवरी से डीईओ कार्यालय से ले सकते हैं।

मूल्यांकन में शामिल नहीं तो कार्रवाई

बिहार बोर्ड की मानें तो 26 फरवरी से सभी चयनित शिक्षकों को मूल्यांकन केंद्र पर अपना योगदान देना है। अगर कोई शिक्षक योगदान नहीं देंगे, उनके विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें