बिहार बोर्ड परीक्षा 2020: परीक्षार्थियों की तलाशी नहीं ली तो हटाये जाएंगे वीक्षक
बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के दौरान हर दिन केंद्रों पर चिट-पुर्जे के साथ परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब पदाधिकारी व वीक्षकों के उपर प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं। साथ में अब उन...
बिहार बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के दौरान हर दिन केंद्रों पर चिट-पुर्जे के साथ परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में अब पदाधिकारी व वीक्षकों के उपर प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं। साथ में अब उन वीक्षकों को हटाने के आदेश दिये जा रहे हैं, जो परीक्षार्थियों की तलाशी अच्छे से नहीं कर पा रहे हैं। पटना प्रमंडल क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने पीएलएस कॉलेज मसौढ़ी के केंद्राधीक्षक को यह आदेश दिया है।
पांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक ने
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक और पटना जिले की इंटर परीक्षा के नोडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने पांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इनमें मसौढ़ी के पीएलएस कॉलेज, गिरिजा कुंवर हाई स्कूल, बीएलपी कॉलेज, पुनपुन के एसएमडी कॉलेज व राम गोविंद्र सिंह उच्च विद्यालय केंद्र शामिल हैं। आरडीडीई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाके में भी केंद्रों पर सीसीटीवी लगे हैं। सुरक्षा व्यवस्था अच्छी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।