BPSC TRE Result: अगले सप्ताह जारी हो सकता है बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
बीपीएससी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग ने पिछले सप्ताह जानकारी दी थी कि बीपीएससी टीआर रिजल्ट चरणबद्ध तरीके से घोषित होगा। पहले हायर सेकं
BPSC TRE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षकों के 1.70 लाख पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती में टीआरई रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किया जा सकता है। एक सप्ताह पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने जानकारी दी थी कि बीपीएससी टीआरटी का रिजल्ट अक्टूबर मध्य तक घोषित किया जा सकता है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले सप्ताह बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। आयोग ने कहा था कि परीक्षा परिणाम चरणबद्ध तरीक से जारी होगा जिसमें पहले उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक पदों का रिजल्ट जारी होगा।
बीपीएससी टीआरई रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए चेक कर सकेंगे।
माध्यमिक में खाली रह जाएंगे पद:
आपको बता दें कि कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक दोनों परीक्षाओं में रिक्तियों के सापेक्ष आवेदकों की संख्या कम थी। उच्च माध्यमिक में सीटों की संख्या 57616 है, जबकि आवेदक 39 हजार। ऐसे में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के हजारों पद खाली रह जाएंगे।
टीआरई-पीआरटी में लग सकता है समय:
उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) व माध्यमिक (9वीं से 10वीं) का परिणाम जारी होने के बाद उच्च प्राथमिक व प्राथमिक शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी किया जाएगा। हालांकि राज्य सरकार एक सप्ताह पहले प्राथमिक शिक्षक पदों पर बीएड पास अभ्यर्थियों को शामिल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट गई थी। मामले में सुप्रीम कोर्ट में कुछ समय लग सकता है जिससे पीआरटी रिजल्ट में कुछ ज्यादा समय लग सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि आयोग ने टीआरई कक्षा 1 से 5 तक अभ्यर्थियों को 21 सितंबर से 25 सितंबर 2023 तक अपने दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।