Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board Exams 2020 : BSEB Bihar Board Intermediate 12th exam 2020 continues Inter students take exam in tent at exam center

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एग्जाम 2020 : क्लासरूम के बाहर टेंट में देनी पड़ी छात्रों को परीक्षा, देखें तस्वीरें

Bihar Board Inter Exam 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। लेकिन पहले ही दिन इंटर की परीक्षा में शिक्षा विभाग होमवर्क में फेल हो गया। सेंटर टैगिंग के दौरान बरती गई...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, छपराTue, 4 Feb 2020 05:35 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Board Inter Exam 2020: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। लेकिन पहले ही दिन इंटर की परीक्षा में शिक्षा विभाग होमवर्क में फेल हो गया। सेंटर टैगिंग के दौरान बरती गई छोटी-छोटी असावधानी की वजह से टेंट में बैठाकर परीक्षा लेनी पड़ रही है। छपरा के दो केंद्रों पर टेंट शामियाना में बैठाकर परीक्षा ली जा रही है। शहर के लोकमान्य हाईस्कूल और मध्य विद्यालय सेमरिया पूर्वी परीक्षा केंद्र पर क्षमता से अधिक परीक्षार्थी होने की वजह से टेंट लगाना पड़ा है। हालांकि एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थियों के बैठाने की पहल की प्रशंसा परीक्षार्थी के साथ अभिभावक कर रहे हैं। साथ ही विभाग की तैयारी पर व्यंग्य कसने से भी लोग नहीं कतरा रहे हैं।

केंद्र के बाहर बैठे अभिभावक दिनेश प्रसाद, राजेश सिंह, अरविंद मांझी व अन्य ने कहा कि शिक्षा विभाग ने तो ‘हथिसार में बकरी और अस्तबल में हाथी बांधने वाली कहावत को चिरतार्थ करने का काम किया है। बी बी राम नगरा, शहर के पीसी सांइस कॉलेज समेत कई ऐसे केंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां क्षमता से कम परीक्षार्थी हैं। एक बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठाने के बाद भी कमरे खाली हैं। जबकि ऐसे भी केंद्र दिख रहे जहां क्षमता से अधिक परीक्षार्थी की वजह से टेंट लगाना पड़ा। केंद्र का भौतिक सत्यापन और सेंटर टैगिंग के दौरान इन बातों का ख्याल रखा गया होता तो आज इस तरह की नौबत नहीं आती और शिक्षा विभाग की तैयारी की किरकिरी नहीं होती।

                                                      2020                                                                                                    photos
                                                      2020                                                                                                    photos

शहर के कई स्कूल को केंद्र नहीं बनाना अव्यावहारिक
परीक्षा दिलवाने आए कुछ अभिभावक शहर के महाबीर मंदिर कैंपस में आराम कर रहे थे। अभिभावक गोपाल सिंह, सुबोध कुमार, रिंकू सिंह, संतोष प्रसाद, सोनू सोनी व अन्य ने बताया कि जिले के दूर दराज इलाके में भी केंद्र बनाए गये हैं। क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों को भी टैग कर दिया गया है जबकि शहर में ही कई स्कूल को केंद्र नहीं बनाया गया है। अगर इन स्कूलों को केंद्र बनाया जाता तो टेंट की नौबत नहीं आती।

                                                      2020                                                                                                    photos

अभिभावकों ने शहर के गर्ल्स स्कूल, इंपीरियल पब्लिक स्कूल और गुदरी बुनियादी विद्यालय का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे थे। वे तो श्रीनंदन पथ पर डबल डेकर को लेकर निर्माण कार्य की वजह से आवागमन बाधित रहने और परीक्षार्थियों की परेशानी पर भी जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को कोस रहे थे। जेपीएम व बी सेमिनरी परीक्षा केंद्र पर समीप अभिभावक व परीक्षार्थियों के फिसलन वाली गीली मिट्टी पर गिरने की बात कह रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें