Bihar Board: डीईएलएड व बीएड अभ्यर्थियों की संयुक्त मेधा सूची बनेगी
पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची में डीईएलएड और बीएड योग्यताधारियों को एक साथ सम्मिलित कर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। इसे सभी संबंधित नियोजन इकाई 28 नवम्बर तक एनआईसी की...
पहली से पांचवीं कक्षा के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची में डीईएलएड और बीएड योग्यताधारियों को एक साथ सम्मिलित कर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। इसे सभी संबंधित नियोजन इकाई 28 नवम्बर तक एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।
5 दिसम्बर तक मेधा सूची पर ऑनलाइन आपत्ति ली जाएगी और आपत्तियों का निराकरण कर 9 दिसम्बर तक अंतिम रूप से मेधा सूची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पटना हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप उक्त प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि उपरोक्त प्रक्रिया को समय पर पूर्ण नहीं करने वाली नियोजन इकाइयों के अध्यक्ष और सचिव के विरुद्ध अनुशासिनक कार्रवाई की अनुशंसा डीईओ सक्षम प्राधिकार से करेंगे। साथ ही, इसकी जानकारी विभाग को भी देंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि किसी कारण से कक्षा 6 से 8 के अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित नहीं की गई है तो अंतिम रूप से इसे 25 नवंबर तक एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
डीएम करेंगे मॉनिटरिंग
पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनाने, उन पर आपत्ति मांगने, उसके निराकरण और अंतिम मेधा सूची को अपलोड किए जाने तक की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जिलाधिकारियों से करने का आग्रह निदेशक ने किया है। उन्होंने इसको लेकर सभी जिलों के डीएम को भी शुक्रवार को पत्र भेजा है। 18 जिलों को तत्काल एसबीआई में खाता खोलने का निर्देश प्राथमिक निदेशक ने 18 जिलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी-अपनी नियोजन इकाइयों का बचत खाता तत्काल एसबीआई में खुलवाना सुनिश्चित करें, ताकि शिक्षकों के वेतन भुगतान की राशि भेजी जा सके।
गौरतलब हो कि अक्टूबर से शिक्षकों का वेतन भुगतान एसबीआई के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया था। 20 जिलों में एसबीआई के माध्यम से भुगतान हो रहा है। शेष 18 ने अबतक खाते नहीं खुलवाए हैं। जिन जिलों को निर्देश दिया गया है उनमें कटिहार, वैशाली, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, गया, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, नालंदा, रोहतास, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, बक्सर और खगड़िया शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।