Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE : btech Seats will not be filled in bihar engineering colleges applications received less

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नहीं भरेंगी सीटें, कम आए आवेदन

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गई। इंजीनिर्यंरग कॉलेजों में सीटों की संख्या 9916 है। वहीं आवेदन सिर्फ 8687 प्राप्त हुए हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन करने...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटना Sat, 31 Oct 2020 08:42 AM
share Share

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो गई। इंजीनिर्यंरग कॉलेजों में सीटों की संख्या 9916 है। वहीं आवेदन सिर्फ 8687 प्राप्त हुए हैं। ऐसी स्थिति में आवेदन करने वाले सभी छात्रों का नामांकन हो जाएगा। सीटें भी खाली रह जाएंगी। 
इधर, बीसीईसीई की ओर से एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट के साथ सीट मैट्रिक्स भी जारी की गई है। पहले राउंड के लिए एलॉटमेंट ऑडर 12 नवम्बर को जारी किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग 13 नवम्बर से 17 नवम्बर तक होगी। सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट ऑडर 22 नवम्बर को जारी होगा। काउंसलिंग 23 से 25 नवम्बर तक होगी। तीसरे राउंड का एलॉटमेंट ऑर्डर 28 नवम्बर को जारी होगा। काउंसलिंग 29 से 30 नवम्बर तक होगी। बीसीईसीई के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सीटों के हिसाब से आवेदन कम आए हैं। नामांकन के लिए काउंसिलिग की तिथि जारी कर दी गई है। 

हालांकि, सभी छात्रों को मनचाहा ट्रेड नहीं मिल सकेगा। बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र पहले कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल को पसंद करेंगे। इसके बाद ही कोई दूसरे ट्रेड को लेना पसंद करेंगे। सबसे बड़ी बात कि पिछले साल भी सीटें नहीं भरी थीं। पिछले साल भी 8545 ही आवेदन प्राप्त हुए थे। वहीं सीटें अधिक थीं। बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की सही तरह से ब्रांडिंग नहीं किये जाने और संसाधन की कमियों की वजह से छात्र नामांकन नहीं लेना चाहते हैं। वहीं, नए शैक्षणिक सत्र में सीटों की संख्या बढ़कर 9916 हो गई है।

अब पांचवें डिपार्टमेंट के तौर पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होगी 
अब तक बांका, सहरसा, जमुई, सुपौल व पूर्णिया इंजीनिर्यंरग कॉलेज में सिविल इंजीनिर्यंरग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनिर्यंरग की पढ़ाई होती आ रही है। सभी में 60-60 सीटें निर्धारित हैं। इसके साथ अब पांचवें डिपार्टमेंट के तौर पर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होगी और इसमें केवल 30-30 सीटें निर्धारित की गयी हैं। वहीं, अब तक कटिहार इंजीनिर्यंरग कॉलेज में केवल तीन डिपार्टमेंट सिविल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती आ रही थी। सभी में 60-60 सीटें निर्धारित हैं। अब कटिहार इंजीनिर्यंरग कॉलेज में इस वर्ष इलेक्ट्रिकल-इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनिर्यंरग की पढ़ाई शुरू होगी। इसमें सीटों की क्षमता 60 रखी गयी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें