Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bank of Baroda released notification for recruitment 2024 for 459 posts

Bank of Baroda Recruitment 2024: BOB में निकली बंपर भर्ती, आज ही कीजिए आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बंपर पदों पर भर्ती निकाली। 12 जून से आवेदन शुरू हो गए हैं। 459 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट और नियमित पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

Admin लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 June 2024 01:58 PM
share Share

अगर आप बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं,तो यह खबर आपके लिए है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 627 भर्ती निकाली हैं। बीओबी ने एक ऑफिशियल नोटिस निकाला है, जिसके अनुसार बैंक के बहुत सारे विभागों में 459 पदों पर कॉन्ट्रैक्ट भर्ती होगी। इसके अलावा 168 पदों पर नियमित पदों पर कॉरपोरट एंड इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट और फाइनेंस डिपार्टमेंट में भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा आदि जानकारी देख सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें-
आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 जून 
आवेदन खत्म होने की आखिरी तारीख- 2 जुलाई
परीक्षा तारीख/ इंटरव्यू तारीख- बाद में बताया जाएगा 

एप्लीकेशन भरने की फीस- 
बैंक ऑफ बड़ौदा में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से ही फीस जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवार की योग्यता-
विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को उस पद से संबंधित शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/ प्रोफेशनल डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 22 वर्ष से ज्यादा और 62 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर एक बार ऑफिशियल नोटिस को जरूर पढ़ें।

बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती होने के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया- 
1.    सबसे पहले उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा।
2.    इसके बाद उम्मीदवार को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने होंगे।
3.    आखिरी में उम्मीदवार को मेडिकल परीक्षा देनी होगी।

इच्छुक उम्मीदवार नोटिस कैसे चेक करें- 
1.    सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाइए।
2.    अब आप को होम पर भर्ती का नोटिस दिख जाएगी।
3.    इस नोटिस पर क्लिक कीजिए और नोटिस की पीडीएफ को डाउनलोड कर लीजिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें