Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB Exam: Railway NTPC ALP RPF SI JE Technician Recruitment Exam Normalization formula released

RRB : रेलवे NTPC, ALP, RPF SI भर्तियों का नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला जारी, अधिक आयु वालों को फायदा

  • RRB NTPC, RPF SI, JE, Technician Recruitment Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी यूजी, एनटीपीसी ग्रेजुएट, आरपीएफ एसआई, असिस्टेंट लोको पायलट, जेई और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षाओं का नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 11:04 AM
share Share
Follow Us on

रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी यूजी, एनटीपीसी ग्रेजुएट, आरपीएफ एसआई, असिस्टेंट लोको पायलट, जेई और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षाओं का नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला जारी कर दिया है। आरआरबी इन भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कई शिफ्टों में करेगा। ऐसे में अलग अलग शिफ्टों के सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) के कठिनता के स्तर को एक लेवल पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन पद्धति को अपनाया जाएगा। सीबीटी में अभ्यर्थियों के असल मार्क्स (रॉ मार्क्स) को नॉर्मलाइज किया जाएगा। नॉर्मलाइज किए मार्क्स से ही मेरिट बनाई जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स को पहले परसेंटाइल में बदला जाएगा। ये परसेंटाइल मार्क्स 0 से 100 के बीच होंगे। ये परसेंटाइल स्कोर प्राप्त प्रतिशत मार्क्स के समान नहीं होंगे।

आरआरबी ने नोटिस में कहा, 'आपका पर्सेंटाइल स्कोर उन उम्मीदवारों का प्रतिशत दर्शाता है जिन्होंने उस परीक्षा में आपके पर्सेंटाइल के बराबर या उससे कम (समान या कम रॉ स्कोर) स्कोर किया है। इसलिए प्रत्येक शिफ्ट के टॉपर (उच्चतम स्कोर) को 100 पर्सेंटाइल मिलेगा।' परसेंटाइल स्कोर ही परीक्षा के लिए नॉर्मलाइज्ड स्कोर (उम्मीदवार के रॉ अंकों के बजाय) होगा। इसका उपयोग मेरिट सूची तैयार करने के लिए किया जाएगा।

शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या उम्मीदवार के बराबर या उससे कम/ शिफ्ट में बैठे कुल उम्मीदवार *100

सभी शिफ्टों के लिए सभी उम्मीदवारों के रॉ स्कोर के परसेंटाइल अंक को मर्ज कर दिया जाएगा और इसे आरआरबी स्कोर (आरआरसी स्कोर- लेवल -1 परीक्षा के लिए) कहा जाएगा, जिसका उपयोग रिजल्ट व मेरिट अलोकेशन तय करने के लिए के लिए किया जाएगा।

अधिक आयु वालों को फायदा

यदि दो या अधिक अभ्यर्थी समान परसेंटाइल अंक प्राप्त करते हैं, तो उनकी योग्यता का निर्धारण आयु मानदंड के आधार पर किया जाएगा यानी अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को मेरिट में ऊपर रखा जाएगा और यदि आयु समान है, तो टाई तोड़ने के लिए अल्फाबेट (ए से जेड) को ध्यान में रखा जाएगा।

रेलवे भर्ती परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं -

एएलपी - 25, 26, 27, 28, 29 नवंबर।

आरपीएफ एसआई - 2 दिसंबर, 3, 9 और 12 दिसंबर 2024

टेक्निशियन - 18 दिसंबर, 19, 20, 23, 24, 26, 28 और 29 दिसंबर 2024

जेई व अन्य - 13 दिसंबर, 16 दिसंबर और 17 दिसंबर 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि असिस्टेंट लोको पायलट (एलएलपी), आरपीएफ एसआई, टेक्नीशियन, जेई भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी की डिटेल्स चेक कर सकेंगे। आरआरबी ने यह भी ऐलान किया है कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार चार दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे। एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर और तिथि देखने और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए लिंक सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले लाइव कर दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड कब आएंगे

अभ्यर्थी अपनी अपनी परीक्षा तिथि से 4-4 दिन पहले अपने ई-कॉल लेटर प्राप्त कर सकेंगे। जैसे किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 25 नवंबर को है तो उसके एडमिट कार्ड 21 या 22 नवंबर को आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें