REET Exam क्या है? कौन कर सकता है आवेदन? नोटिफिकेशन का उम्मीदवारों को इंतजार
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोटिफिकेशन के लिए 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नोटिफिकेशन आए, इससे पहले हम जानते हैं कि यह एग्जाम क्या है और इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है, यहां जानें
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इसी महीने कहा था कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(रीट) के आवेदन 1 दिसंबर से शुरू होने थे और इसके लिए नोटिफिकेशन 25 नवंबर तक निकलना था, लेकिन अभी तक ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं हैं। 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी रीट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नोटिफिकेशन आए, इससे पहले हम जानते हैं कि यह एग्जाम क्या है और इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है, यहां जानें
क्या है रीट एग्जाम
आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन अजमेर का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आयोजित करता है। सीटीईटी के तहत यह केवल एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है। जिन उम्मीदवारों को राजस्थान में शिक्षक बनना है तो उन्हें ये परीक्षा पास करना जरुरी होता है। यह लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा पेनपेपर मोड में आयोजित कराईजाती है। रीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को रीट प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा जिसकी वैलिडिटी लाइफटाइम है। इससे पहले REET प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष थी।
कक्षा 1-5 के लिए योग्यताएं
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और पास या अंतिम वर्ष में उपस्थित होना
प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए)
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 45% अंकों के साथ और 2-वर्षीय डिप्लोमा पास
एनसीटीई (मान्यता, मानदंड) के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात हो)। और प्रक्रिया) विनियमन,
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और पास या अंतिम वर्ष में शामिल
4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed)।
सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में शामिल हो रहा हो, शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (विशेष शिक्षा)।
स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाए) पास।
कक्षा 6-8 के शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए
स्नातक और 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन में अंतिम वर्ष में पास या उपस्थित होना
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड. में पास या उपस्थित होना
कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.) में पास या उपस्थित होना
कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक और 4 वर्षीय बी.ए. एड/ बी.एससी.एड. के अंतिम वर्ष में पास या उपस्थित होना
कम से कम 50% अंकों के साथ वरिष्ठ माध्यमिक और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) के अंतिम वर्ष में पास या उपस्थित होना
कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड.) में पास या उपस्थित होना, एनसीटीई के अनुसार बी.एड. (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उपस्थित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।