Hindi Newsकरियर न्यूज़Pariksha Pe Charcha 2025 PPC 2025 Over 3.4 Crore Registrations Received Apply now at innovateindia1.mygov.in

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा 2025 में 3.4 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, तुरंत कर लें अप्लाई

  • PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के लिए लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी तक पीपीसी 2025 के 8वें संस्करण के लिए भारत और विदेशों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने 3.43 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के 8वें संस्करण के लिए लोग रिकॉर्ड तोड़ आवेदन कर रहे हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) के 8वें संस्करण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है।

पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा (PPC 2025) में भाग लेने के लिए अभी तक 3.43 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें 312.92+ लाख छात्र, 19.60+ शिक्षक और 5.09+ लाख अभिभावकों ने आवेदन किया है।

परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से शुरू की गई थी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप अभी आधिकारिक वेबसाइट mygov.in या फिर innovateindia1.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कीजिए। अंतिम तिथि बहुत नजदीक है इसलिए जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए।

ये भी पढ़ें:परीक्षा पे चर्चा के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन, क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य
ये भी पढ़ें:परीक्षा पे चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए इस प्रतियोगिता में लीजिए भाग

PPC 2025: परीक्षा को ‘उत्सव’ की तरह मनाना-

मुख्य कार्यक्रम से पहले छात्रों में उत्साह बढ़ाने के लिए 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, छात्रों द्वारा बनाए गए छोटे वीडियो और प्रशंसापत्र, छोटे एंकर और अतिथि-मॉडल पीपीसी सत्र, योग सह ध्यान सत्र, सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस द्वारा गीत प्रदर्शन, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता, मेंटल हेल्थ वर्कशॉप, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है।

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2025 का उद्देश्य-

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा का तनाव कम करना है। छात्रों को उनके सपने पूरा करने में सहायता करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों में एग्जाम प्रेशर कम करने की कोशिश करते हैं। वे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स देते हैं और उन्हें मोटिवेशन देते हैं।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें