Hindi Newsकरियर न्यूज़PM modi Pariksha Pe Charcha 2025 here ragistration direct link

Pariksha Pe Charcha :परीक्षा पे चर्चा के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन, क्या है इस कार्यक्रम का उद्देश्य

  • Pariksha Pe Charcha 2025: क्या आप भी 2025 में बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं और आप बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत स्ट्रेस में हैं तो आज ही पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कीजिए।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 04:29 PM
share Share
Follow Us on

Pariksha Pe Charcha 2025: क्या आप भी 2025 में बोर्ड की परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं और आप बोर्ड एग्जाम को लेकर बहुत स्ट्रेस में हैं तो आज ही पीएम मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा करने के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कीजिए। पीएम नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम का 8वां संस्करण जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा।

Pariksha Pe Charcha 2025: रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 है। परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन mygov.in पर हो रहे हैं। mygov.in पोर्टल पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए क्विज प्रतियोगिता (MCQ प्रारूप) विकसित की गई है। ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न, MCQ प्रतियोगिता inovateindia1.mygov.in पर आयोजित की जा रही है।

Pariksha Pe Charcha 2025 Registration Direct Link

यह प्रतियोगिता 14 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2025 तक चलेगी। यह प्रतियोगिता छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने का अवसर देती है। प्रतियोगिता में पूछे गए टॉप सवालों को कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी छात्रों के परीक्षा संबंधी तनाव और अन्य विषयों से जुड़े सवालों के जवाब देंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन 16 फरवरी 2008 में हुआ था। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था।

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा को ‘उत्सव’ की तरह मनाना

मुख्य कार्यक्रम से पहले छात्रों में उत्साह बढ़ाने के लिए 12 जनवरी 2025 (राष्ट्रीय युवा दिवस) से 23 जनवरी 2025 (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वदेशी खेल सत्र, मैराथन दौड़, मीम प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, छात्रों द्वारा बनाए गए छोटे वीडियो और प्रशंसापत्र, छोटे एंकर और अतिथि-मॉडल पीपीसी सत्र, योग सह ध्यान सत्र, सीबीएसई, केवीएस और एनवीएस द्वारा गीत प्रदर्शन, पोस्टर-मेकिंग प्रतियोगिता, मेंटल हेल्थ वर्कशॉप, प्रेरणादायक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है।

ये भी पढ़ें:परीक्षा पे चर्चा 2025 में शामिल होने के लिए इस प्रतियोगिता में लीजिए भाग

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा (PPC) 2025 का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में परीक्षा का तनाव कम करना है। छात्रों को उनके सपने पूरा करने में सहायता करने के लिए माता-पिता और शिक्षकों का मार्गदर्शन करना है। इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी छात्रों में एग्जाम प्रेशर कम करने की कोशिश करते हैं। वे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टिप्स देते हैं और उन्हें मोटिवेशन देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें