Hindi Newsकरियर न्यूज़NIOS 10th 12th Admit Card download : nios class 10 and nios class 12 admit card out direct link

NIOS 10th 12th Admit Card OUT, Direct Link : एनआईओएस 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड nios.ac.in पर जारी

  • NIOS 10th 12th Admit Card : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी nios.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
NIOS 10th 12th Admit Card OUT, Direct Link : एनआईओएस 10वीं 12वीं एडमिट कार्ड nios.ac.in पर जारी

NIOS 10th 12th Admit Card : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी nios.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अप्रैल सत्र की एनआईओएस 10वीं 12वीं थ्योरी परीक्षा 9 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। परीक्षाएं 19 मई तक चलेंगी। एग्जाम सिंगल शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होंगे। एनआईओएस 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं। ये 1 अप्रैल तक आयोजित होंगे। 9 अप्रैल को 10वीं का पहला पेपर उद्यमिता का और 12वीं का पहला पेपर भारतीय दर्शन का होगा। विद्यार्थी अपनी सूचना-सह-हॉल टिकट एनआईओएस की वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम संभवतः अंतिम परीक्षा के दिन से 7 सप्ताह के बाद घोषित किया जाएगा।

NIOS हॉल टिकट 2025: कैसे डाउनलोड करें

कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

1. एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं।

2. होम पेज पर उपलब्ध NIOS हॉल टिकट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स डालनी होगी।

4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।

5. एडमिट कार्ड चेक करें और उसे डाउनलोड करें।

6. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

NIOS 10th 12th Admit Card Direct Link

भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए डेटशीट

12वीं की डेटशीट (सभी पेपर 2.30 बजे शुरू होंगे)

9 अप्रैल 2025 दोपहर - भारतीय दर्शन/ भारतीय दर्शन (347)

भारत में परीक्षा केंद्रों के लिए डेटशीट

12वीं की डेटशीट (सभी पेपर 2.30 बजे शुरू होंगे)

9 अप्रैल 2025 दोपहर - भारतीय दर्शन/ भारतीय दर्शन (347)

अरबी फारसी तमिल सिंधी

22 अप्रैल - अंग्रेजी

23 अप्रैल - रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान , जनसंचार , सेना अध्ययन

24 अप्रैल - कंप्यूटर विज्ञान , शारीरिक शिक्षा और योग , समाजशास्त्र, पर्यटन

25 अप्रैल - भौतिकी , इतिहास , पर्यावरण विज्ञान, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान

28 अप्रैल - जीव विज्ञान, लेखांकन , कानून एक परिचय

2 मई - हिंदी , रोजगार कौशल एवं उद्यमिता

3 मई - चित्रकला

5 मई - गणित

6 मई - व्यवसाय अध्ययन , संस्कृत साहित्य

7 मई - डाटा एंट्री ऑपरेशन्स

8 मई - गृह विज्ञान

13 मई- अर्थशास्त्र

14 मई - गृह व्यवस्था, होटल स्वागत कार्यालय संचालन, खाद्य संसाधन, फलों एवं सब्जियों का संरक्षण, वेब डेवलपमेंट, वेद अध्ययन, जेंडर स्टडीज

15 मई- कैटरिंग प्रबंधन, कम्प्यूटर तथा कार्यालय संचालन, डाटा एंट्री ऑपरेशंस में प्रमाणपत, योग सहायक, कम्प्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव/

17 मई - उर्दू , संस्कृत , नाट्यकला

19 मई - मनोविज्ञान, संस्कृत व्याकरण

10वीं की डेटशीट (सभी पेपर 2.30 बजे शुरू होंगे)

10वीं की डेटशीट (प्रमुख विषय)

9 अप्रैल - उद्यमिता

11 अप्रैल - भारतीय दर्शन

16 अप्रैल - लोककला

21 अप्रैल - भारतीय संस्कृति तथा विरासत

22 अप्रैल - मनोविज्ञान

23 अप्रैल - गणित

24 अप्रैल- सामाजिक विज्ञान

28 अप्रैल - हिंदी

2 मई- चित्रकला

3 मई - अंग्रेजी

5 मई - विज्ञान और प्रौद्योगिकी

6 मई- गृह विज्ञान

7 मई - उर्दू, संस्कृत

8 मई - व्यवसाय अध्ययन

13 मई - अर्थशास्त्र

15 मई -लेखांकन

उत्तीर्ण होने वाले शिक्षार्थियों को अंक तालिका-सह-प्रमाणपत्र तथा प्रवजन-सह-स्थानांतरण प्रमाणपत्र उनके संबंधित प्रत्यायित संस्थाओं के माध्यम से जारी किए जाएगें। ये कागजात निरस्त प्रत्यायित संस्थाओं से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को डाक के माध्यम से उनके घर के पते पर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भेजे जाएंगे। सिद्धांत परीक्षा शुल्क जमा करने पर शिक्षार्थी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाता है बशर्त वह अन्य तरीके से भी योग्य हो। उसे परीक्षा केन्द्र पर अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें